कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने संभाली पति की विरासत, हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2019 08:23 AM2019-10-26T08:23:55+5:302019-10-26T08:23:55+5:30

18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। यूपी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था।

Kiran Tiwari, wife of former Hindu Samaj Party president Kamlesh Tiwari, declared as the new party president | कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने संभाली पति की विरासत, हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष घोषित

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने संभाली पति की विरासत, हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष घोषित

Highlightsसीएम योगी ने कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये थे। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने विरासत संभाल ली है। उन्हें हिंदू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। यूपी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा परिवार को तहसील महमूदाबाद, जिला सीतापुर में एक आवास की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये। 

गौरतलब है कि तिवारी (45) की 18 अक्टूबर को नाका हिण्डोला थाना क्षेत्र के खुर्शेदबाग में उनके आवास पर बने कार्यालय में हत्या कर दी गयी थी। कमलेश तिवारी के कथित दोनों हत्यारों ने तिवारी पर सिर्फ गोली ही नहीं चलायी बल्कि उन पर चाकू से लगातार कई वार भी किये थे। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तिवारी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शरीर में एक गोली लगी है और चाकू के 15 वार हैं। कमलेश के चेहरे पर एक गोली मारी गयी थी। 

इस बीच कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि वह हत्यारों की गिरफ्तारी से खुश हैं और चाहती हैं कि उन्हें फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि वह सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। 

Web Title: Kiran Tiwari, wife of former Hindu Samaj Party president Kamlesh Tiwari, declared as the new party president

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे