छह साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, मदरसा शिक्षक अरेस्ट, गृह मंत्री मिश्रा ने कहा-क्या आरोपी ने संस्थान की अन्य लड़की के साथ ऐसी हरकत तो नहीं की...
By भाषा | Updated: October 29, 2022 18:18 IST2022-10-29T18:17:39+5:302022-10-29T18:18:58+5:30
मध्य प्रदेशः मोघाट पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची द्वारा मदरसे में हुयी इस कथित घटना की जानकारी देने के बाद लड़की की मां ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क किया।

आरोपी शिक्षक को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के संबंधित प्रावधानो के तहत गिरफ्तार किया है।
खंडवाः मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मदरसे के एक शिक्षक को छह साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मोघाट पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची द्वारा मदरसे में हुयी इस कथित घटना की जानकारी देने के बाद लड़की की मां ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क किया।
उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के संबंधित प्रावधानो के तहत गिरफ्तार किया है। इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि पुलिस को यह पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि क्या आरोपी ने संस्थान की किसी अन्य लड़की के साथ भी ऐसी हरकत की है।
लापता महिला का शव खेत में मिला,चार के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शुक्रवार को लापता हुई 40 वर्षीय दलित महिला का निर्वस्त्र शव शनिवार को गन्ने के खेत से बरामद किया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों का दावा है कि शामली जिले के कोतवाली थाने के कबरौत गांव में कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।
शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार चार आरोपियों शांतनु, सोनू, रवि और रूपचंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महिला शांतनु नामक व्यक्ति से उसके घर घास और मजदूरी लेने गई थी और घर नहीं लौटी । परिवार का आरोप है कि चारों आरोपियों ने उसका अपहरण किया, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसका शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।