आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हुए हंगामे के कारण चर्चा में आये खान सर ने थाने में लगाई हाजिरी, पुलिस ने दिया सख्त हिदायत

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2022 03:02 PM2022-02-10T15:02:29+5:302022-02-10T15:07:21+5:30

पुलिस ने खान सर से पूछताछ के बाद नोटिस पर हस्ताक्षर करवा कर उन्हें सख्त हिदायत दी है।

Khan sir uproar regarding RRB-NTPC examination made his presence police station police gave strict instructions | आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हुए हंगामे के कारण चर्चा में आये खान सर ने थाने में लगाई हाजिरी, पुलिस ने दिया सख्त हिदायत

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हुए हंगामे के कारण चर्चा में आये खान सर ने थाने में लगाई हाजिरी, पुलिस ने दिया सख्त हिदायत

Highlightsफैजल खान उर्फ खान सर देर रात पटना के पत्रकार नगर थाने में हाजिरी लगाई है। उन पर RRB-NTPC परीक्षा को लेकर हंगामे के लिए छात्रों को उसकाने का आरोप लगा है। जांच पूरी होने तक खान सर को बिहार छोड़ दूसरे राज्य में जाने की इजाजत नहीं है।

पटना: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हुए हंगामे के दौरान देश भर में चर्चा का कारण बन चुके फैजल खान उर्फ खान सर देर रात पटना के पत्रकार नगर थाने पहुंचे. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह पहली बार था कि जब खान सर सीधे थाने पहुंचे थे. पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद नोटिस पर हस्ताक्षर करवा कर सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, वह बिहार छोड दूसरे राज्य में नहीं जा सकते हैं.

पुलिस ने जांच में सहयोग को देने को कहा

यही नहीं साक्ष्य के साथ छेडछाड व गवाहों को भी नहीं धमकाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जांच में अपना सहयोग करने को कहा गया है. खान सर ने भी पुलिस को अनुसंधान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि 24 जनवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जम कर बवाल किया था और पत्थरबाजी भी की थी. 

खान सर समेत छह अन्य शिक्षकों पर छात्रों को उसकाने का था आरोप

इसी मामले में मौके से चार छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. छात्रों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि खान सर समेत छह शिक्षकों ने हंगामा करने के लिए उकसाया था. बयान के आधार पुलिस ने सभी शिक्षकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर नोटिस भेजा था. इसी क्रम में फैजल खान उर्फ खान सर पत्रकार नगर थाने में उपस्थित हुए थे.
 

Web Title: Khan sir uproar regarding RRB-NTPC examination made his presence police station police gave strict instructions

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे