Khadoor Sahib MP Amritpal Singh: खडूर साहिब सीट के सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह 5 ग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग के साथ अरेस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 12, 2024 13:09 IST2024-07-12T13:08:17+5:302024-07-12T13:09:16+5:30

Khadoor Sahib MP Amritpal Singh: कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खडूर साहिब लोकसभा सीट के सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में पकड़ा है।

Khadoor Sahib MP and jailed pro-Khalistani leader Amritpal Singh brother apprehended 5 grams ICE Methamphetamine drug in Phillaur Jalandhar Rural Police arrested | Khadoor Sahib MP Amritpal Singh: खडूर साहिब सीट के सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह 5 ग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग के साथ अरेस्ट

file photo

Highlightsपुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।5 ग्राम ‘आईसीई (मेथामेफटामाइन)’ दवा बरामद की गई। 30. 35 वर्षीय हरप्रीत सिंह सामान इधर उधर भेजने का काम करता था।

Khadoor Sahib MP Amritpal Singh: कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खडूर साहिब लोकसभा सीट के सांसद और जेल में बंद खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह को गुरुवार शाम फिल्लौर में 5 ग्राम आईसीई (मेथामफेटामाइन) ड्रग के साथ पकड़ा गया। जालंधर ग्रामीण पुलिस ने हरप्रीत सिंह को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव के रूप में हुई, जब वे लुधियाना जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने हरप्रीत सिंह को एक अन्य साथी लवप्रीत सिंह उर्फ लवी के साथ बृहस्पतिवार की शाम पकड़ा। उन्होंने बताया कि दोनों की कार की तलाशी में उनके पास से 5 ग्राम ‘आईसीई (मेथामेफटामाइन)’ दवा बरामद की गई। अधिकारी ने कहा कि करीब 30. 35 वर्षीय हरप्रीत सिंह सामान इधर उधर भेजने का काम करता था।

उन्होंने कहा कि हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं। अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद हैं। हाल ही में उन्हें लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए चार दिन की पैरोल पर दिल्ली भेजा गया था।

2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ने के बाद अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को हराकर जीत हासिल की। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को नौ सहयोगियों के साथ रासुका के तहत जेल में डाल दिया गया था।

Web Title: Khadoor Sahib MP and jailed pro-Khalistani leader Amritpal Singh brother apprehended 5 grams ICE Methamphetamine drug in Phillaur Jalandhar Rural Police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे