14 साल में महिला ने अपने ही परिवार के 6 लोगों को मार डाला, ऐसे खुला रहस्यमयी मौतों का राज!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2019 01:24 PM2019-10-06T13:24:10+5:302019-10-06T13:24:10+5:30

पुलिस ने 2002 से 2016 के बीच मृतकों के पार्थिव शरीर को कब्र से निकाला और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम जॉली थॉमस है।

Kerala woman killed 6 of family with poisioness food over 14 yrs, here is how police arrested | 14 साल में महिला ने अपने ही परिवार के 6 लोगों को मार डाला, ऐसे खुला रहस्यमयी मौतों का राज!

14 साल में महिला ने अपने ही परिवार के 6 लोगों को मार डाला, ऐसे खुला रहस्यमयी मौतों का राज!

Highlightsपति रॉय थॉमस की भी साल 2011 में रहस्यमय परिस्थियों में मौत हो गई थी।सबसे पहले जॉली थॉमस की सास अनम्मा थॉमस की 2002 में मौत हुई थी।

केरल के एक परिवार के सदस्यों की रहिस्यमई मौत के सिलसिले का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी परिवार की ही एक महिला है। इस महिला पर आरोप है कि इसने पिछले 14 साल के सायनाइड युक्त जहरीला खाना खिलाकर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने 2002 से 2016 के बीच मृतकों के पार्थिव शरीर को कब्र से निकाला और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम जॉली थॉमस है। उसके पति रॉय थॉमस की भी साल 2011 में रहस्यमय परिस्थियों में मौत हो गई थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोझिकोड के एसपी केजी सिमोन के बताया, 'हमने जॉली थॉमस, उसके दोस्त एम मैथ्यू और एक ज्वैलरी वर्कर प्राजू कुमार को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने ही महिला को साइयनाइड उपलब्ध करवाया था।' एसपी ने बताया कि दो महीने लंबी जांच पड़ताल के बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सबसे पहले जॉली थॉमस की सास अनम्मा थॉमस की 2002 में मौत हुई थी। इसके बाद उसके ससुर टॉम थॉमस 2008 में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। इसके बाद जॉली के पति रॉय की 2011 में मौत हुई थी। 2014 में अंकल और दो साल बाद एक रिलेटिव महिला और उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई थी। 

इन सभी की मौत खाना खाने के बाद हुई थी। इसके अलावा सभी मौत के समय जॉली थॉमस मौजूद थी। पुलिस ने इन्हीं कड़ियों को जोड़ा और जॉली थॉमस पर शक की सुई पहुंच गई। पुलिस को शक है कि पारिवारिक जायदाद के लालच और विवाहेत्तर संबंधों की वजह से परिवार वालों को मारने की बात सामने आ रही है।

टॉम थॉमस के दूसरे बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और जॉली और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि उनके खिलाफ मुकदमा सिर्फ 2016 के मामले दर्ज किया गया है क्योंकि उसी के फोरेंसिक साक्ष्य उपलब्ध हैं।

Web Title: Kerala woman killed 6 of family with poisioness food over 14 yrs, here is how police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल