साउथ स्टार विजय बाबू के खिलाफ 'रेप का आरोप साबित', केरल पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, देश से बाहर भागे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2022 08:44 IST2022-04-29T08:36:18+5:302022-04-29T08:44:07+5:30

विजय बाबू ने महिला के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करने और मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है। विजय ने कहा कि उसके बाद क्या हुआ, यह मैं आपको नहीं बताने जा रहा हूं। मैं इसे अदालत में कहूंगा।

kerala police Lookout notice issued against Vijay Babu in rape case he is out of the country | साउथ स्टार विजय बाबू के खिलाफ 'रेप का आरोप साबित', केरल पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, देश से बाहर भागे...

साउथ स्टार विजय बाबू के खिलाफ 'रेप का आरोप साबित', केरल पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, देश से बाहर भागे...

Highlightsकोच्चि के पुलिस आयुक्त नागराजू चकिलम ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोप साबित हो चुका हैआयुक्त ने कहा कि अभिनेता के देश से बाहर होनी आशंका, उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है

केरलः महिला से रेप के आरोप का सामना कर रहे दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ केरल पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को शक है कि अभिनेता देश छोड़ चुके हैं। वे इस वक्त देश से बाहर हैं। मामले की जांच कर रही केरल पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला साबित हो चुका है और आरोपी के खिलाफ ''लुकआउट नोटिस'' जारी किया गया है।

गौरतलब है कि महिला के आरोप के बाद 22 अप्रैल को अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ मामल दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी गई थी। इस बाबत कोच्चि के पुलिस आयुक्त नागराजू चकिलम ने कहा कि राज्य पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर सबूत जुटाने सहित तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक समाचार चैनल को बताया, ''उनके (बाबू) खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में मामला साबित है। इस मामले में उत्पीड़न का कोण है।'' 

वहीं अभिनेता को देश लाने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि आरोपी को भारत वापस लाने के लिए प्रक्रिया जारी हैं और यह जांच का हिस्सा है। हम कदम उठाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे, तुरंत नहीं। फिलहाल इस मामले को इंटरपोल तक ले जाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे।'' 

बता दें कि अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के कुछ ही देर बात अभिनेता विजय बाबू ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। खुद को निर्दोष बताते हुए विजय ने कहा था, "मैं डरता नहीं हूं क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं यहां पीड़ित हूं। मैं 2018 से उस महिला को जानता हूं जिसने मुझ पर आरोप लगाए हैं।" विजय ने कहा कि वह इस मामले का असली शिकार है क्योंकि उन्होंने फेसबुक लाइव में महिला के नाम का खुलासा किया था।

विजय बाबू ने महिला के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करने और मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है। विजय ने कहा कि उसके बाद क्या हुआ, यह मैं आपको नहीं बताने जा रहा हूं। मैं इसे अदालत में कहूंगा। मेरे पास हर बात का जवाब है, चाहे वह रेप हो या सहमति। मैं इसके खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराऊंगा। साथ ही मानहानि का मुकदमा भी दायर किया जाएगा।

 

Web Title: kerala police Lookout notice issued against Vijay Babu in rape case he is out of the country

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे