केरल: दोस्त के साथ रहने के लिए आरोपी ने खुद को बताया नर्स और उसकी पत्नी को दिया हवा वाला इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: August 6, 2023 09:24 AM2023-08-06T09:24:49+5:302023-08-06T12:02:47+5:30

मामले में पुलिस ने महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार किया है।

kerala Pathanamthitta woman try kill friends wife by giving air injection to live with him arrested | केरल: दोस्त के साथ रहने के लिए आरोपी ने खुद को बताया नर्स और उसकी पत्नी को दिया हवा वाला इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकेरल पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर अपनी दोस्त की पत्नी की हत्या की कोशिश का आरोप है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने दोस्त के साथ रहने के लिए ऐसा किया था।

तिरुवनंतपुरम: केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने एक महिला को अपनी दोस्त की पत्नी की हत्या करने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि वह अपनी दोस्त की पत्नी को जिसने एक बच्चे को जन्म दिया है, उसे हवा का इंजेक्शन देकर मारने की कोशिश की थी। 

पुलिस ने यह भी बताया कि उसे अभी तक इस पूरे मामले में बच्चे के जन्म देने वाली महिला के पति के इस केस से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है। बता दें कि गिरफ्तार महिला पहले से शादीशुदा है और उसका पति खाड़ी के देश में है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बोलते हुए तिरुवल्ला डीएसपी एस अरशद ने बताया कि शुक्रवार की रात 30 साल अनुषा अपनी दोस्त की पत्नी स्नेहा से पथनमथिट्टा जिले के पारुमला स्थित एक निजी अस्पताल में मिलने के लिए गई थी। स्नेहा ने एक बच्चे को जन्म दिया था और वह उससे वहां इसलिए मिलने को पहुंची थी। 

आरोप है कि कथित तौर पर अनुषा ने खुद को एक नर्स बताकर स्नेहा को दो हवा वाले इंजेक्शन दिए थे जिसके बाद स्नेहा को शक हुआ और वह तीसरा खुराक लेने से मना कर दी थी। स्नेहा के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा है यह घटना तब घटी जब स्नेहा की मां जो अस्पताल में थी वह वहां नहीं थी। 

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि अनुषा और स्नेहा का पति अरूण काफी समय से दोस्त थे। बता दें कि अनुषा का पहले तलाक हुआ था और फिर उसने खाड़ी में काम करने वाले एक शख्स के साथ शादी की थी। ऐसे में अब अनुषा अरुण के साथ रहना चाह रही थी, इसलिए उसने ऐसा करने का विचार किया था। 

गौरकरने वाली बात यह है कि अनुषा ने नर्स का कोर्स किया है और वह घटना से पहले एक स्थानीय फार्मेसी से एक सिरिंज भी खरीदी थी। पुलिस ने अनुषा को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार किया।
 

Web Title: kerala Pathanamthitta woman try kill friends wife by giving air injection to live with him arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे