केरल के त्रिशूर जिले के चवक्कड़ में मंगलवार (30 जुलाई) की रात को कांग्रेस के 43-वर्षीय कार्यकर्ता नौशाद की हत्या कर दी गई। आठ अज्ञात हमलावर ने मंगलवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ता नौशाद के घर में घुसे गये और फायरिंग की। जिसमें नौशाद की मौत हो गई।
बिहार में भी 19 जुलाई को एक कांग्रेस नेता मो. फखरूद्दीन खान को अज्ञात बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना पश्चिम पंचारण के रामनगर प्रखंड स्थित सोहसा छवघरिया गांव की थी।
वहीं, 29 अप्रैल को ओड़िशा में चौथे और अंतिम चरण में लोकसभा की छह और विधानसभा की 41 सीटों पर मतदान हुआ था। उस दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।