कौशांबीः परसारा और बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या, आखिर क्यों जीवन से परेशान हो रहे लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 22:40 IST2025-05-20T22:39:45+5:302025-05-20T22:40:33+5:30

Kaushambi: कोखराज थाने के प्रभारी (एसएचओ) चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पहली घटना भरवारी नगर पालिका परिषद की सीमा के तहत आने वाले परसारा के पास हुई।

Kaushambi Suicide jumping in front train near Parsara and Bidanpur railway stations why people getting upset with life | कौशांबीः परसारा और बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या, आखिर क्यों जीवन से परेशान हो रहे लोग

सांकेतिक फोटो

Highlightsदूसरी घटना थाना क्षेत्र के बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास की है।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

Kaushambi: कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने मंगलवार को कथित रूप से ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। कोखराज थाने के प्रभारी (एसएचओ) चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पहली घटना भरवारी नगर पालिका परिषद की सीमा के तहत आने वाले परसारा के पास हुई।

उन्होंने बताया कि तुर्तीपुर गांव निवासी राम स्वरूप (58) लंबे समय से बीमार थे और वह इलाज के लिए प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन परसारा में रेलवे मालगाड़ी लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गए। रामस्वरूप के भतीजे मन्नीलाल ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा बीमारी के कारण परेशान थे। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना थाना क्षेत्र के बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास की है।

ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर रेल लाइन पर एक युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Web Title: Kaushambi Suicide jumping in front train near Parsara and Bidanpur railway stations why people getting upset with life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे