कर्नाटक: बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक के ड्रम में मिली महिला की लाश, 3 महीने में तीसरी बड़ी घटना

By अंजली चौहान | Published: March 14, 2023 11:27 AM2023-03-14T11:27:04+5:302023-03-14T11:57:08+5:30

बता दें कि ये घटना बेंगलुरु में पहली बार नहीं है इससे पहले पिछले साल के अंत में इसी तरह के दो मामले और सामने आए थे। 

Karnataka Woman's body found in plastic drum at Bengaluru railway station third major incident in 3 months | कर्नाटक: बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक के ड्रम में मिली महिला की लाश, 3 महीने में तीसरी बड़ी घटना

photo credit: twitter

Highlightsबेंगलुरु में रेलवे स्टेशन पर मिली महिला की लाश प्लास्टिक के ड्रम में भरी हुई थी लाश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक महिला की प्लास्टिक के ड्रम में लाश मिली। पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या की गई है और फिर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया है। 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु में सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (एसएमवीटी) रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एक ड्रम के अंदर महिला का शव मिला है। कर्नाटक पुलिस अधीक्षक (रेलवे) एसके सौम्यलता ने कहा कि मृतका  की उम्र लगभग 32-35 साल के बीच थी। महिला की पहचान अभी होनी बाकी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

बता दें कि ये घटना बेंगलुरु में पहली बार नहीं है इससे पहले पिछले साल के अंत में इसी तरह के दो मामले और सामने आए थे। 

पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में एसएमवीटी स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन के डिब्बे में पीले रंग की बोरी में एक अज्ञात महिला का का शव मिला था। अत्यधिक सड़े-गले शव की खोज तब की गई जब एक यात्री ने बोरी से निकलने वाली दुर्गंध की शिकायत की, जिसे अन्य सामान के साथ फेंक दिया गया था।

4 जनवरी को, रेलवे पुलिस को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के अंत में एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम के अंदर एक युवती का सड़ता हुआ शव मिला। पुलिस ने कहा कि शव को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से ट्रेन में रखा गया और रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया गया था।

पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है और अब बुधवार को एक और मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस ये मानने से इनकार कर रही है कि ये सभी घटनाएं आपस में जुड़ी है। 

Web Title: Karnataka Woman's body found in plastic drum at Bengaluru railway station third major incident in 3 months

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे