ट्रक चालक की लापरवाही से 4 लोगों की हुई ऑन स्पॉट डेथ, घटना के बाद ड्राइवर फरार, पुलिस जुटी जांच में

By आजाद खान | Published: January 8, 2022 11:36 AM2022-01-08T11:36:12+5:302022-01-08T11:37:58+5:30

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक के लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

karnataka news four traveller on spot dead as truck car collided in Bengaluru accused escape police start investigation | ट्रक चालक की लापरवाही से 4 लोगों की हुई ऑन स्पॉट डेथ, घटना के बाद ड्राइवर फरार, पुलिस जुटी जांच में

ट्रक चालक की लापरवाही से 4 लोगों की हुई ऑन स्पॉट डेथ, घटना के बाद ड्राइवर फरार, पुलिस जुटी जांच में

Highlights बेंगलुरु में एक ट्रक और कार के जोरदार टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे का जिम्मेदार ट्रक चालक है। इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार है।

बेंगलुरु:कर्नाटक के एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों के ऑन स्पॉट मरने की खबर सामने आई है। यहां पर शुक्रवार को ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई थी। यह हादसा इतना खतरनाक था कि घटना के बाद एक ही साथ चार लोगों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में ट्रक चालक की गलती है। वह गाड़ी को बहुत तेज चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने चार लोगों के मरने की और कई के घायल होने की पुष्टी की है। वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक के फरार होने की भी खबर सामने आई है। लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ यह हादसा

ट्रैफिक वेस्ट के डीसीपी कुलदीप जैन के मुताबिक, यह हादसा तेज गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। उनके अनुसार, ट्रक चालक बड़ी ही लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहा था जिसमें दो महिलाओं और दो पुरुषों सहित सभी चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में छह लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। वहीं घायलों का इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मरने वालों की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है। इस घटना के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

तेज रफ्तार में आ रही मर्सिडीज ने ली एक की जान, कई घायल

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में तेज रफ्तार में आ रही एक मर्सिडीज ने एक शख्स की जान ले ली थी। वहीं इस सड़क हादसे में कई और लोग भी घायल हो गए थे। लोगों का कहना था कि यह मर्सिडीज इतनी तेज आ रही थी कि सड़क पर मौजूद लोग इसका शिकार हो गए। चश्मदीदों का कहना है कि इस घटना के बाद मर्सिडीज चलाने वाला आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था इतने में उसे लोगों ने रोक भी लिया था। कर्नाटक के राजधानी में इस तरह की घटनाएं आजकल आम हो गई है।

Web Title: karnataka news four traveller on spot dead as truck car collided in Bengaluru accused escape police start investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे