कर्नाटक: शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया आईफोन, पैसे नहीं थे तो डिलीवरी देने आए एजेंट का किया कत्ल; फिर शव को जलाया

By विनीत कुमार | Updated: February 20, 2023 12:37 IST2023-02-20T12:34:40+5:302023-02-20T12:37:32+5:30

कर्नाटक के हासन जिले में 20 साल के एक शख्स ने एक डिलीवरी एजेंट की कथित तौर पर हत्या कर दी। शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर कर आईफोन मंगाया था। हालांकि, उसके पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने डिलीवरी देने आए शख्स का कत्ल कर डाला।

Karnataka: Man ordered iPhone online, didn't have money to pay, so killed delivery agent and burnt his body | कर्नाटक: शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया आईफोन, पैसे नहीं थे तो डिलीवरी देने आए एजेंट का किया कत्ल; फिर शव को जलाया

शव को स्कूटी पर ले जाता शख्स (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बेंगलुरु: कर्नाटक में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 20 साल के एक शख्स ने पहले आईफोन खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया। इसके बाद उसने डिलीवरी देने आए एजेंट का कथित तौर पर इसलिए मर्डर कर दिया क्योंकि उसके पास फोन के लिए देने को पैसे नहीं थे। आरोपी की पहचान हेमंत दत्त के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार हेमंत दत्त ने ईकार्ट डिलीवरी एजेंट हेमंत नाइक की कई बार चाकू मारकर अपने घर पर हत्या कर दी। ये घटना 7 फरवरी को कर्नाटक के हासन जिले की है। ईकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी है।

पुलिस जांच के अनुसार दत्त ने हत्या के बाद डिलीवरी एजेंट के शव को अपने घर की फ्रीज में तीन दिनों तक रखा। इसके बाद उसने शव को एक बोरे में भरा और रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर जला दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स ने शरीर को जलाने और सबूत नष्ट करने के लिए पेट्रोल भी खरीदा था।

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब डिलीवरी एजेंट के भाई मंजू नाइक ने हेमंत नाइक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच शुरू की।

इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी भी हाथ लगा जिसमें दत्त रेलवे ट्रैक की ओर शव के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर जाता नजर आ रहा है। इसके अलावा पुलिस को एक और फुटेज भी मिला है जिसमें वह शव को जलाने से दो दिन पहले एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए देखा गया जा सकता है।

Web Title: Karnataka: Man ordered iPhone online, didn't have money to pay, so killed delivery agent and burnt his body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे