Karnataka LS polls: 24 घंटों में 1.88 करोड़ रुपये नकद और 87.19 लाख की शराब जब्त, 14688 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब, 1.27 करोड़ का सोना और नौ लाख रुपये का हीरा बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2024 10:35 PM2024-03-24T22:35:34+5:302024-03-24T22:37:51+5:30

Karnataka LS polls 2024: चित्रदुर्ग क्षेत्र अंतर्गत चल्लाकेरे में आबकारी विभाग ने 14,688 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है।

Karnataka LS polls 2024 Rs 1-88 crore cash liquor worth Rs 87-19 lakh seized in 24 hours, 14688 liters Indian made foreign liquor Gold 1-27 crore, silver 21-47 lakh diamond worth Rs 9 lakh | Karnataka LS polls: 24 घंटों में 1.88 करोड़ रुपये नकद और 87.19 लाख की शराब जब्त, 14688 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब, 1.27 करोड़ का सोना और नौ लाख रुपये का हीरा बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlights21.47 लाख रुपये की चांदी और नौ लाख रुपये का हीरा जब्त किया गया है। कुल जब्ती 46.45 करोड़ रुपये की है।28 लोकसभा सीट पर दो चरणों में क्रमश: 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव होंगे।

Karnataka LS polls 2024: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव से पहले पिछले 24 घंटों में 1.88 करोड़ रुपये नकद और 87.19 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट पर दो चरणों में क्रमश: 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि उसके निगरानी दल ने 1.44 करोड़ रुपये चित्रदुर्ग संसदीय क्षेत्र के हिरियूर से जब्त किए गए और बाकी राशि अन्य स्थानों से जब्त की गई है। चित्रदुर्ग क्षेत्र अंतर्गत चल्लाकेरे में आबकारी विभाग ने 14,688 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से, उड़नदस्तों, निगरानी दल और पुलिस अधिकारियों ने 17.66 करोड़ रुपये नकद और 18.85 लाख रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज), 24.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 7.69 लाख लीटर शराब, 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 87.04 किलोग्राम मादक पदार्थ, 1.27 करोड़ रुपये का सोना, 21.47 लाख रुपये की चांदी और नौ लाख रुपये का हीरा जब्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई कुल जब्ती 46.45 करोड़ रुपये की है।

Web Title: Karnataka LS polls 2024 Rs 1-88 crore cash liquor worth Rs 87-19 lakh seized in 24 hours, 14688 liters Indian made foreign liquor Gold 1-27 crore, silver 21-47 lakh diamond worth Rs 9 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे