कन्नौजः भाई मेरे खेत से मिट्टी मत निकालो, दिव्यांग उमेश चंद्र ने रोकी तो अमन और पवन ने सरिया से पीट-पीटकर हत्या की, भागवत कथा में चिमटा बजाने का काम करता था...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 21:43 IST2025-06-02T21:42:39+5:302025-06-02T21:43:10+5:30
परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सांकेतिक फोटो
कन्नौजः कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर खेत से मिट्टी ले जाने से रोकने पर दो दबंगों ने एक दिव्यांग युवक की सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय कुमार ने बताया कि दिव्यांग उमेश चंद्र (25) पर अमन और पवन ने सरिया से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, थाना तालग्राम के मायापुरवा गांव में अमन और पवन दिव्यांग उमेश चंद्र (25) के खेत से सोमवार सुबह मिट्टी उठवाने लगे, लेकिन जब उमेश को यह बात पता चली तो उसने मिट्टी ले जाने से रोक दिया। इसके बाद वह शिकायत करने अमन और पवन के घर पहुंचा, जहां मिट्टी नहीं देने से पहले से ही नाराज बैठे अमन और पवन ने दिव्यांग उमेश को घेरकर सरिया से उसकी पिटाई कर दी।
उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर चले गए। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। गंभीर रूप से घायल उमेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दिव्यांग उमेश चंद्र भागवत कथा में चिमटा बजाने का काम करता था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना को लेकर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार को घेरा है।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कांग्रेस ने कहा,''योगीराज में अपराध ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कन्नौज में एक दबंग ने दिव्यांग की उसके घर के सामने ही सरिया से पीटकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री जी.. हत्या, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध आपकी सरकार की पहचान बन चुके हैं। आखिर कब तक जनता अपनी जान देकर इस सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगतती रहेगी?''