Kanjhawala Death Case: निधि साजिश रच रही, हम CBI जांच की मांग करते हैं, मृतका की मां और मामा ने कहा- अंजलि कभी शराब नहीं पी, शक के घेरे में सहेली?

By अनिल शर्मा | Published: January 5, 2023 08:56 AM2023-01-05T08:56:37+5:302023-01-05T09:07:58+5:30

मृतका अंजलि की मां और मामा ने भी निधि के शराब वाले थ्योरी को नकार दिया है। दोनों ने कहा कि अंजलि शराब नहीं पीती थी और कभी भी शराब पीकर घर नहीं आई। पीड़िता के मामा ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उसके नशे में होने का दावा करके साजिश रची जा रही है। 

Kanjhawala Death Case Nidhi drunk theory conspiracy family demand CBI inquiry Anjali never drank | Kanjhawala Death Case: निधि साजिश रच रही, हम CBI जांच की मांग करते हैं, मृतका की मां और मामा ने कहा- अंजलि कभी शराब नहीं पी, शक के घेरे में सहेली?

Kanjhawala Death Case: निधि साजिश रच रही, हम CBI जांच की मांग करते हैं, मृतका की मां और मामा ने कहा- अंजलि कभी शराब नहीं पी, शक के घेरे में सहेली?

Highlightsअंजलि के मामा प्रेम ने कहा कि उन्हें अपनी भतीजी की मौत में निधि की संलिप्तता पर संदेह है।पीड़िता के पारिवारिक चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला। 

Kanjhawala Death Case: दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली निधि के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी। चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इस बीच मृतका अंजलि की मां और मामा ने भी निधि के शराब वाले थ्योरी को नकार दिया है। दोनों ने कहा कि अंजलि शराब नहीं पीती थी और कभी भी शराब पीकर घर नहीं आई। पीड़िता के मामा ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उसके नशे में होने का दावा करके साजिश रची जा रही है। 

पीड़ित युवती की सहेली निधि उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी।  उसने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात स्कूटी चलाने पर जोर दिया था। अंजलि की स्कूटी को 1 नजवरी की रात को एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घसटती गई थी। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था।

पीड़िता की मां ने निधि पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह सब गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, जैसा कि वह दावा करती है, तो उसने उसे अकेला क्यों छोड़ दिया? यह एक सोची समझी साजिश है। निधि इसमें शामिल हो सकती है। उसकी उचित जांच होनी चाहिए।

पीड़िता के पारिवारिक चिकित्सक भूपेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के अंदर खाना था। यदि उसने शराब पी रखी होती, तो रिपोर्ट में एक रसायन की मौजूदगी का जिक्र होता। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि (पेट के अंदर) केवल भोजन का पता चला है। हालांकि, यह पता लगाने के लिए कि क्या वह घटना के समय नशे की हालत में थी, उसके विसरा को रासायनिक विश्लेषण के लिए संरक्षित कर लिया गया है। 

अंजलि के मामा प्रेम ने कहा कि उन्हें अपनी भतीजी की मौत में निधि की संलिप्तता पर संदेह है और मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "निधि और उसके परिवार को घटना के बारे में पुलिस को सूचित करना चाहिए था। निधि से पूछताछ की जानी चाहिए। वह भी शामिल है। हम मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं।"

ऑटोप्सी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अंजलि की पीठ इतनी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई क्योंकि वह कार के एक्सल पर पकड़ी हुई थी और साथ में खींची गई थी जिससे उसकी पसलियां दिखाई दे रही थीं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह के साथ रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के चार सदस्यों की एक टीम ने बुधवार को दुर्घटना में शामिल वाहन की फिर से जांच की और अपराध स्थल का पुनर्चित्रण किया।

पीड़िता की सहेली निधि हादसे के बाद घर ढाई बजे रात पहुंची थी। सीसीटीवी में उस होटल से निकलने के करीब 45 मिनट बाद देर रात करीब 2.30 बजे घर लौटती दिखी, जहां वे नये साल की पार्टी में शामिल हुईं थीं। फुटेज में दिखा कि पीड़ित युवती की सहेली ने हुडी वाला लाल रंग का स्वेट शर्ट पहना हुआ था। फुटेज में वह अपने घर के दरवाजे को पैर से पीटती नजर आ रही है। फुटेज में पीड़ित युवती देर रात करीब 1.45 बजे नववर्ष की पार्टी के बाद होटल से निकलती दिखी।

 

Web Title: Kanjhawala Death Case Nidhi drunk theory conspiracy family demand CBI inquiry Anjali never drank

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे