कमलेश तिवारी हत्याकांडः परिजनों को मिलेगी सुरक्षा, आवास और शस्त्र लाइसेंस, सीएम योगी भी करेंगे मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2019 14:35 IST2019-10-19T14:35:07+5:302019-10-19T14:35:07+5:30

मुकेश मेश्राम ने कहा कि घर के बड़े बेटे को आत्मरक्षा के लिए एक शस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा। उनकी नौकरी की भी सिफारिश की जाएगी। उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी। कमेटी द्वारा जांच की जा रही है।

Kamlesh Tiwari Murder case: Family will get security, housing and arms license, CM Yogi will also meet | कमलेश तिवारी हत्याकांडः परिजनों को मिलेगी सुरक्षा, आवास और शस्त्र लाइसेंस, सीएम योगी भी करेंगे मुलाकात

कमलेश तिवारी हत्याकांडः परिजनों को मिलेगी सुरक्षा, आवास और शस्त्र लाइसेंस, सीएम योगी भी करेंगे मुलाकात

Highlightsकमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कई खुलासे किए हैं।लखनऊ के डिवीजनल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सीतापुर में कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की।

लखनऊ के डिवीजनल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सीतापुर में कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि परिजनों की मांग पर विचार किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात तय हो गई है। हम उन्हें सरकारी आवास का सुझाव दे रहे हैं। 

मुकेश मेश्राम ने कहा कि घर के बड़े बेटे को आत्मरक्षा के लिए एक शस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा। उनकी नौकरी की भी सिफारिश की जाएगी। उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी। कमेटी द्वारा जांच की जा रही है।

कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कई खुलासे किए हैं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हत्या के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। 

इस मामले में कई जगह छापेमारी की गई और कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि हत्या के पीछे मुख्य वजह 2015 का भड़काऊ भाषण था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या से सूबे में तनाव का माहौल है। फिलहाल यूपी सरकार ने एस के भगत की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

Web Title: Kamlesh Tiwari Murder case: Family will get security, housing and arms license, CM Yogi will also meet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे