झारखंड: भाजपा विधायक के अत्याचार से तंग आकर एक परिवार ने धनबाद डीसी ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश

By एस पी सिन्हा | Published: September 25, 2019 07:12 PM2019-09-25T19:12:21+5:302019-09-25T19:12:21+5:30

अख्तर ने आरोप लगाया कि पन्द्रह हजार रुपये पेमेंट मिलता था, जिसमें से 6 हजार रुपये ढुल्लू महतो कमीशन के रूप में ले लेते थे. इसका विरोध करने पर गुंडागर्दी के दम पर उसे आउटसोर्सिंग कंपनी की नौकरी से निकलवा दिया गया और पेमेंट भी रुकवा दिया गया. 

Jharkhand: Tired of BJP MLA's atrocities, a family tried to commit suicide in front of Dhanbad DC office | झारखंड: भाजपा विधायक के अत्याचार से तंग आकर एक परिवार ने धनबाद डीसी ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश

झारखंड: भाजपा विधायक के अत्याचार से तंग आकर एक परिवार ने धनबाद डीसी ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश

Highlightsअख्तर हवारी के मुताबिक विधायक के चलते उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है. अख्तर ने आरोप लगाया कि पन्द्रह हजार रुपये पेमेंट मिलता था

झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा के रहने वाले एक परिवार ने उपायुक्त कार्यालय के सामने केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. अख्तर हवारी का आरोप है कि बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के अत्याचार से तंग आकर उसने आत्मदाह का फैसला किया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को उसने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी. इसलिए पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया.

अख्तर हवारी के मुताबिक विधायक के चलते उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है. ऐसे में उसके सामने आत्मदाह के अलावा कोई चारा नहीं बचा. फिलहाल डीसी और एसपी उससे पूछताछ कर रहे हैं. अख्तर हवारी बाघमारा का रहना वाला है. उसने बताया कि विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ डीसी और एसएसपी से शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अख्तर बाघमारा के सेवी आउटसोर्सिंग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. 

उसके मुताबिक विधायक ढुल्लू महतो ने उसका पेमेंट रुकवा दिया, जिससे उसका पूरा परिवार भुखमरी की स्थिति में आ गया है. कहीं भी आउटसोर्सिंग में काम नहीं मिल रहा है. दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. 

अख्तर ने आरोप लगाया कि पन्द्रह हजार रुपये पेमेंट मिलता था, जिसमें से 6 हजार रुपये ढुल्लू महतो कमीशन के रूप में ले लेते थे. इसका विरोध करने पर गुंडागर्दी के दम पर उसे आउटसोर्सिंग कंपनी की नौकरी से निकलवा दिया गया और पेमेंट भी रुकवा दिया गया. 

अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा था कि ढुल्लू महतो उसे परेशान करते हैं. उनकी गुंडागर्दी से वह त्रस्त हो चुका है और 25 सितंबर को अपने परिवार के साथ डीसी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगा. उसने इस संबंध में धनबाद के उपायुक्त, धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी को चिट्ठी भी दी थी. यहां बता दें कि ढुल्लु महतो पर यौनशोषण का भी आरोप लग चुका है, लेकिन पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी है.

Web Title: Jharkhand: Tired of BJP MLA's atrocities, a family tried to commit suicide in front of Dhanbad DC office

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे