झारखंड: 'बिंदी' लगाकर स्कूल जाने पर शिक्षक ने मारा थप्पड़ तो नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, टीचर और प्रिसिंपल गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: July 12, 2023 10:50 AM2023-07-12T10:50:31+5:302023-07-12T11:00:23+5:30

धनबाद पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Jharkhand Teacher slaps on going to school wearing bindi minor student commits suicide principal arrested on teacher | झारखंड: 'बिंदी' लगाकर स्कूल जाने पर शिक्षक ने मारा थप्पड़ तो नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, टीचर और प्रिसिंपल गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsधनबाद में एक नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या स्कूल में टीचर से थप्पड़ खाने के कारण छात्रा ने लगाई फांसीशिक्षक ने बिंदी लगाने के लिए लड़की को मारा था थप्पड़

धनबाद: झारखंड से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल में मार खाए जाने के बाद खुदखुशी कर ली। इस सनसनीखैज वारदात के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस ने फौरन मामले की जांच की और स्कूल प्रशासन के खिलाफ एक्शन लिया। 

दरअसल, बताया जा रहा है कि धनबाद के एक स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा ने बिंदी लगाकर स्कूल में प्रवेश कर लिया। बिंदी लगाकर जब छात्रा स्कूल पहुंची को टीचर ने उसे इसके लिए थप्पड़ मार दिया।

उषा कुमारी नाम की छात्रा को महिला टीचर ने बुरा-भला कहकर स्कूल के प्रार्थना ग्राउंड में माथे पर बिंदी लगाने को लेकर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद अपमानित छात्रा ने आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने कहा कि लड़की ने घर पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी कॉलोनी में अपने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले लड़की ने एक सुसाइड नोट भी लिखा और उसे अपनी वर्दी में रखा था। पत्र में नाबालिग इस घटना के लिए स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहराया है। 

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार 

गौरतलब है सुसाइड नोट में शिक्षक और प्रिसिंपल का नाम सामने आने के बाद परिजनों ने इसका खूब विरोध किया। मृतका के परिजनों की मांग है कि आत्महत्या के आरोपी शिक्षक और प्रिसिंपल को कड़ी सजा दी जाए।

परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपी शिक्षक और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि, तेतुलमारी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद विरोध समाप्त हो गया। फिलहाल धनबाद पुलिस ने आरोपी टीचर और प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

इंडिया टुडे के अनुसार, घटना के बारे में बात करते हुए तेतुलमारी पुलिस के एसएचओ आशीष कुमार यादव ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

घटना सोमवार की है जब छात्रा स्कूल से घर लौटी तो उसने घर में फांसी लगा ली। आशीष कुमार यादव का कहना है कि प्रिंसिपल और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

एसएचओ ने कहा, "मृतक के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हो गया।"

Web Title: Jharkhand Teacher slaps on going to school wearing bindi minor student commits suicide principal arrested on teacher

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे