Jharkhand: हॉस्टल के कमरे में छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता से माफी मांगी

By धीरज मिश्रा | Published: January 31, 2024 05:26 PM2024-01-31T17:26:17+5:302024-01-31T17:29:51+5:30

Jharkhand: रांची में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पीयूष राज के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक मंगलवार को छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया।

Jharkhand Ranchi Student commits suicide in hostel room apologizes to parents | Jharkhand: हॉस्टल के कमरे में छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता से माफी मांगी

फाइल फोटो

Highlightsरांची में 20 वर्षीय एक छात्र ने आत्महत्या कर लीसुसाइड नोट मेंं माता-पिता से माफी मांगीवह छात्रों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करता था

Jharkhand: रांची में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पीयूष राज के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक मंगलवार को छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। वह रामगढ़ जिले के हेसला गांव के मूल निवासी था और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), मेसरा में पढ़ रहा था।

न्यूज-18 की खबर के अनुसार,  रांची सदर पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।

बताया जा रहा है कि छात्र मंगलवार सुबह कॉलेज नहीं गया और शाम की सभा से भी अनुपस्थित था। जब उसके सहकर्मी उसकी तलाश में हॉस्टल पहुंचे, तो उन्होंने उसका कमरा अंदर से बंद पाया। उन्होंने तुरंत संस्था के प्रशासन को फोन किया। उन्होंने ताला तोड़ा तो देखा कि वह छत के पंखे से लटका हुआ था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि छात्र परिसर में अन्य छात्रों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करता था।

मेसरा क्षेत्र के एक सर्कल इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि हमारी प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वह खुद को कैंपस के अन्य छात्रों से दूर रखता था। फिलहाल, आगे की जांच चल रही है और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया है।

आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं

छात्रों में पढ़ाई का प्रेशर लगातार उनपर दबाव बढ़ा रहा है। यह प्रेशर उन्हें अंदर से इतना ग्रसित कर रहा है कि वह खुद की जान लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। स्थिति यह है कि आए दिन देश के किसी न किसी कॉलेज से यह खबर निकलकर सामने आती है कि छात्र ने आत्महत्या कर ली। बीते दिनों पहले राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षा के तनाव ने एक छात्रा की जान ले ली। 

Web Title: Jharkhand Ranchi Student commits suicide in hostel room apologizes to parents

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे