झारखंड: हत्या के मामले में थाने में बंद आरोपी ने खुद को लगाई फांसी, मजिस्ट्रेट ने जांच के दिए आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2022 10:37 AM2022-07-06T10:37:40+5:302022-07-06T10:39:52+5:30

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि 20 जून को शाहिद आलम ने एक शख्स युसूफ शेख के खिलाफ अपने बेटे सज्जाद उर्फ सोनू को अगवा कर उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि इसमें अभियुक्त यूसुफ शेख का भाई अब्दुल बारीक भी शामिल था।

Jharkhand murder case accused hanged himself who was lodged in police station magisterial level inquiry | झारखंड: हत्या के मामले में थाने में बंद आरोपी ने खुद को लगाई फांसी, मजिस्ट्रेट ने जांच के दिए आदेश

झारखंड: हत्या के मामले में थाने में बंद आरोपी ने खुद को लगाई फांसी, मजिस्ट्रेट ने जांच के दिए आदेश

Highlightsअब्दुल बारीक नाम के शख्स को एक अपहरण और हत्या के मामले में पूछताछ के लिए थाने में रखा गया थापुलिस ने बताया कि पूछताछ में अब्दुल बारीक ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली थी बुधवार तड़के अब्दुल बारीक ने अपनी कमीज से हाजत के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

पाकुड़ः झारखंड के पाकुड़ नगर थाना के हाजत में बंद हत्या के एक मामले में आरोपी अब्दुल बारीक (39) ने तड़के कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मामले के मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिये गये हैं। पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को घटना की जानकारी दी। बारीक के पुलिस थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था।

अजीत कुमार विमल ने बताया कि 20 जून को शाहिद आलम ने एक शख्स युसूफ शेख के खिलाफ अपने बेटे सज्जाद उर्फ सोनू को अगवा कर उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि इसमें अभियुक्त यूसुफ शेख का भाई अब्दुल बारीक भी शामिल था। उन्होंने बताया कि मंगलवार अब्दुल बारीक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पूछताछ में अब्दुल बारीक ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली थी। इसके बाद उसे कानून के तहत हाजत में रखा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के अब्दुल बारीक ने अपनी कमीज से हाजत के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिये गये हैं। 

Web Title: Jharkhand murder case accused hanged himself who was lodged in police station magisterial level inquiry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे