लाइव न्यूज़ :

झारखंड: प्रेमी के साथ कोलकाता से फरार महिला के साथ प्रेमी के दोस्त करता था दुष्कर्म, बॉयफ्रेंड को बनाया था बंधक, FIR दर्ज

By एस पी सिन्हा | Updated: September 24, 2020 17:34 IST

पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया है. पीड़िता ने अपने दस पन्ने के बयान में कहा है कि कानपुर के होटल में बादल ने अपने ड्राइवर के साथ शराब पी थी. इसके बाद उसने दुष्कर्म किया था. संकोच में संकेत को कुछ बता नहीं पा रही थी. बेबस और लाचार थी. संकेत को खोना नहीं चाहती थी.

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता से फरार एक महिला के साथ प्रेमी के दोस्त के द्वारा ही दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि वो अपने दांपत्य जीवन से खुश नहीं थी.

रांची: झारखंड के धनबाद में प्रेमी के साथ कोलकाता से फरार एक महिला के साथ प्रेमी के दोस्त के द्वारा ही दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. कई शहरों में बंधक बना कर महिला के साथ जोर-जबर्दस्ती की गई. बीसीसीएल के सेवानिवृत्त पदाधिकारी की पुत्री ने धनबाद न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि वो अपने दांपत्य जीवन से खुश नहीं थी. इसलिए संकेत कृष्णानी के साथ रहने का फैसला लिया था. संकेत का दोस्त बादल गौतम था. बादल ने उसे और संकेत को एक माह तक रांची के लालपुर में बंधक बना कर रखा था. बादल ने रांची, कानपुर व जालंधर में उसके साथ दुष्कर्म किया. यह आरोप भी लगाया कि बादल का भाई सिगरेट में भर कर जबरन ड्रग्स का सेवन कराता था.

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि प्रेमी संकेत कृष्णानी के दोस्त धनबाद के बैंक मोड तेतुलतल्ला के बादल गौतम ने उससे लाखों रुपए और बेशकीमती गहने भी ले लिए. किसी तरह वह पीछा छुड़ाकर निकली और उसने बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड थाने में अगवा कर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया है. पीड़िता ने अपने दस पन्ने के बयान में कहा है कि कानपुर के होटल में बादल ने अपने ड्राइवर के साथ शराब पी थी. इसके बाद उसने दुष्कर्म किया था. संकोच में संकेत को कुछ बता नहीं पा रही थी. बेबस और लाचार थी. संकेत को खोना नहीं चाहती थी. हकीकत यह थी कि बादल और उसके शूटरों के कब्जे में संकेत था. पीड़िता ने बयान में कहा कि बादल ने उससे दस लाख रुपये के सोने के आभूषण लिए थे और 25 लाख रुपये फिरौती मांग रहा था. संकेत और उसे पिस्तौल दिखा कर बादल हमेशा भयभीत रखता था. बाजार में बेच देने की धमकी देता था.

थाने में दिये गये लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने विवाह से खुश नहीं थी और संकेत कृष्णानी के साथ शादी करना चाहती थी. 11 जुलाई को वह कोलकाता से संकेत कृष्णानी और बादल गौतम के साथ अपने कार से निकली थी. संकेत और बादल गौतम के बीच 15 वर्षों की जान-पहचान थी. बादल गौतम के कहने पर घर से निकलते वक्त उसने अपने सारे गहने साथ ले लिए थे. बादल ने यह कहते हुए सारे गहने और रुपए ले लिए कि जब पुलिस पकड़ेगी तो गहने ले लेगी. बादल और उसके भाई के खिलाफ हाल ही में बोकारो में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वह पहले भी विवादों में रहा है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपने किया सेलटॉस कार से घर से निकली थी. बादल ने अपनी कार जामताडा में छोड़ दी. वहां से वह, कृष्णानी और बादल गौतम उसकी कार से दिल्ली गए. दिल्ली में बादल अपने दोस्त अभिषेक राय के घर ठहरा. वहां कृष्णानी को बहाना बनाकर बाहर भेज दिया और उसके साथ जबरन संबंध बनाया. धमकी दी कि यदि वह कृष्णानी या किसी से दुष्कर्म के संबंध में बताएगी तो उसे दिल्ली के रेड लाइट एरिया में बेच देगा.

बादल गौतम महिला और उसके दोस्त संकेत को दिल्ली से जालंधर ले गया. वहां से मोहाली ले गया. फिर वे लोग कार से ही कानपुर पहुंचे. कानपुर में अलग-अलग कमरा लिया. बादल ने वहां भी महिला से दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों लेकर वह खेलगांव, रांची पहुंचा. वहां शूटर को पहले से बुलाकर रखा था. शूटरों के सामने कृष्णानी को जान मारने की दी और घरवालों से 25 लाख की फिरौती मांगने को कहा. तब कृष्णानी को भी अपहृत होने की बात पता चला. 

28 जुलाई को बादल दोनों को लेकर रांची लालपुर आया. वहां अपने भाई मोहित के घर पर ठहराया. वहां उसके शूटर भी थे. धनबाद के कई लोगों के खिलाफ बादल ने उनसे झूठी शिकायत पुलिस अधिकारियों और थाने में दिलवाई. शिकायत नहीं करने पर उसे और कृष्णानी को जान से मारने की धमकी देता था. एक लड़की जरिए बादल गौतम ने कृष्णानी के भाई से आठ लाख रुपए बरटांड में लिए थे. किसी तरह वह उसके चंगुल से छूटी. 

अभी भी गहने और रुपए बादल के ही पास हैं. पीड़िता ने न्यायालय को बताया है कि बादल और उसके शूटर संकेत के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे. संकेत शूटरों के कब्जे में था उसके प्राणों की रक्षा के लिए वह बादल के इशारे पर कार्य करती रही. बादल ने ही झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कराई थी. बादल का भाई उसे कार से रांची ले गया था और एसएसपी को आवेदन दिलाया था.

टॅग्स :रेप
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टBengaluru: 5-स्टार होटल में क्रू मेंबर महिला के साथ बलात्कार, 60 वर्षीय पायलट पर लगा आरोप

क्राइम अलर्ट4 साल की बच्ची से रेप के बाद पत्थर मार-मार कर हत्या?, सड़क पर उतरे लोग, मंत्री नरहरि ज़िरवाल ने कहा-फास्ट-ट्रैक अदालत में मामला चलेगा और

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग लड़की के साथ कई बार रेप, मेडिकल जांच में गर्भवती

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार