झांसीः सौतेली बेटी को पसंद नहीं करती थी दूसरी पत्नी आकांक्षा शुक्ला, पति अमित शुक्ला के साथ ऐसे रचा साजिश और घर से बाहर खेल रही बेटी को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2025 15:59 IST2025-05-31T15:57:02+5:302025-05-31T15:59:01+5:30

Jhansi: 26 अगस्त 2021 को गुरसराय थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में रहने वाले अमित शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नाबालिग बेटी खुशी घर के बाहर खेल रही थी, तभी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

Jhansi Second wife Akanksha Shukla not like her step daughter conspired husband Amit Shukla killed her daughter playing outside house | झांसीः सौतेली बेटी को पसंद नहीं करती थी दूसरी पत्नी आकांक्षा शुक्ला, पति अमित शुक्ला के साथ ऐसे रचा साजिश और घर से बाहर खेल रही बेटी को मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।पुलिस ने मामले की छानबीन में कुछ और पाया। पुलिस द्वारा जांच के बाद पति-पत्नी को आरोपी बनाया गया था।

Jhansi: झांसी जनपद के ग्रामीण इलाके में करीब चार साल पहले अपनी बेटी की हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए उसके पिता और सौतेली मां को यहां की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र रावत ने बताया कि 26 अगस्त 2021 को गुरसराय थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में रहने वाले अमित शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी खुशी घर के बाहर खेल रही थी, तभी अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बाद में पुलिस ने मामले की छानबीन में कुछ और पाया। जांच में पाया गया कि अमित शुक्ला की पहली पत्नी की मौत हो गई थी जिससे उनकी खुशी नाम की एक बेटी है। बाद में, अमित ने आकांक्षा शुक्ला से दूसरी शादी कर ली थी। आकांक्षा सौतली संतान को पसंद नहीं करती थी और इसी कारण दंपति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा जांच के बाद पति-पत्नी को आरोपी बनाया गया था।

मामले में आरोप साबित हो जाने पर, शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा अमित शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला सहित आकांक्षा शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला निवासी कटरा बाजार गुरसराय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उनपर 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया। 

Web Title: Jhansi Second wife Akanksha Shukla not like her step daughter conspired husband Amit Shukla killed her daughter playing outside house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे