झालावाड़ः ज्वेलर व्यवसायी के घर काम करने वाला नौकर ढाई करोड़ कीमत का 5 KG सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी लेकर फरार, ऐसे हुआ अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2022 13:44 IST2022-03-09T13:41:40+5:302022-03-09T13:44:30+5:30

व्यवसायी ने शिकायत में आरोप लगाया कि देशराज करीब पांच किलोग्राम सोने के गहने व 1.5 किलोग्राम चांदी के गहनों से भरा बैग चुराकर फरार हो गया।

Jhalawar servant work jeweler businessman abscond 5 kg gold and 1-5 kg silver worth 2-5 crores arrest happened | झालावाड़ः ज्वेलर व्यवसायी के घर काम करने वाला नौकर ढाई करोड़ कीमत का 5 KG सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी लेकर फरार, ऐसे हुआ अरेस्ट

मध्य प्रदेश एवं सीमावर्ती जिलों कोटा व बारां की सीमा तथा जिले के सभी थानों में नाकाबंदी शुरू कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।

Highlightsनौकर देशराज मीणा घर में काम कर रहा था और सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग मेज पर रखा हुआ था। देशराज करीब पांच किलोग्राम सोने के गहने व 1.5 किलोग्राम चांदी के गहनों से भरा बैग चुराकर फरार हो गया।पुलिस के विशेष दल ने अभियुक्त की जानकारी मीडिया व विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की।

जयपुरः राजस्थान में झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर व्यवसायी के घर काम करने वाला नौकर मंगलवार को करीब ढाई करोड़ कीमत का पांच किलोग्राम सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गया।

 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छह घंटों में आरोपी नौकर देशराज मीणा को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ सोना व चांदी बरामद कर लिया। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को अकलेरा निवासी ज्वेलर व्यवसायी सुरेश कुमार (68) ने शिकायत दी कि वह आज सुबह दुकान जाने के लिये तैयार हो रहे थे।

शिकायत के मुताबिक, उनका नौकर देशराज मीणा घर में काम कर रहा था और सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग मेज पर रखा हुआ था। व्यवसायी ने शिकायत में आरोप लगाया कि देशराज करीब पांच किलोग्राम सोने के गहने व 1.5 किलोग्राम चांदी के गहनों से भरा बैग चुराकर फरार हो गया।

सेन ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने अभियुक्त की जानकारी मीडिया व विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश एवं सीमावर्ती जिलों कोटा व बारां की सीमा तथा जिले के सभी थानों में नाकाबंदी शुरू कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर तथा उसके पाये जाने के सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गई तथा उसके परिवार, मित्रों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Web Title: Jhalawar servant work jeweler businessman abscond 5 kg gold and 1-5 kg silver worth 2-5 crores arrest happened

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे