Jaunpur: दिवाली से पहले खून?, जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय नाबालिग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, अखिलेश यादव ने किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2024 19:02 IST2024-10-30T15:12:44+5:302024-10-30T19:02:19+5:30

Jaunpur: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।

Jaunpur Blood before Diwali 17 year old minor murdered slitting his throat sharp weapon over land dispute Akhilesh Yadav attacked | Jaunpur: दिवाली से पहले खून?, जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय नाबालिग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, अखिलेश यादव ने किया हमला

सांकेतिक फोटो

Highlightsगौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद था। जमीन पर दीपावली की सफाई की बात कहकर घास साफ कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मना किया।रामजीत के 17 वर्षीय बेटे अनुराग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया।

Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय एक लड़के का सिर तलवार से कलम कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद था।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे लालता का बेटा रमेश विवादित जमीन पर दीपावली की सफाई की बात कहकर घास साफ कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। शर्मा ने बताया कि बात बढ़ने पर रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के 17 वर्षीय बेटे अनुराग का सिर तलवार से कलम कर दिया और मौके से भाग गया।

उन्होंने बताया कि अनुराग के परिजन ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी, जिसके बाद हत्यारोपी रमेश के पिता लालता यादव को हिरासत में ले लिया गया। शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के कई दल गठित किये गये हैं और परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।”

Web Title: Jaunpur Blood before Diwali 17 year old minor murdered slitting his throat sharp weapon over land dispute Akhilesh Yadav attacked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे