जमुईः चकाई थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 16 लाख लूटे, हथियार निकाले और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लिया, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: April 18, 2023 16:11 IST2023-04-18T15:40:57+5:302023-04-18T16:11:08+5:30

जमुई एसपी शौर्य सुमन ने क्राइम कंट्रोल करने को लेकर टाउन थाने में एक बैठक बुलाई थी और बैठक में खासकर बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की थी।

Jamui 16 lakh looted State Bank of India located just 500 distance from Chakai police station took out weapons and employees gun point | जमुईः चकाई थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 16 लाख लूटे, हथियार निकाले और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लिया, जानें

लॉकर खुलवाया और उसमें रखे 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए।

Highlightsदो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।चौकीदार और फिर कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया।लॉकर खुलवाया और उसमें रखे 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए।

पटनाः बिहार में बैंक लूट की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन कहीं ना कहीं बैंक लूट की घटनाएं घट जा रही हैं। इसी कडी में जमुई जिले के चकाई थाना से महज 500 दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाडे़ भारतीय स्टेट बैंक से 16 लाख रुपये लूट ली। मंगलवार सुबह सुबह-सुबह कर्मचारियों ने चकाई बैंक को जैसे ही खोला।

बाइक पर 5 लोग आए और बैंक के अंदर दाखिल हुए। अंदर का माहौल देखने के बाद सभी ने हथियार निकाले और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद लगभग 16 लाख में 12 लाख का गोल्ड और नकदी लेकर गिरिडीह की ओर भाग निकले। बताया जाता है कि मंगलवार को बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

अपराधियों ने पहले चौकीदार और फिर कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद लॉकर खुलवाया और उसमें रखे 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस और एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक के साथ बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जमुई एसपी शौर्य सुमन ने क्राइम कंट्रोल करने को लेकर टाउन थाने में एक बैठक बुलाई थी और उस बैठक में खासकर बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की थी। उसके बावजूद इस लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Web Title: Jamui 16 lakh looted State Bank of India located just 500 distance from Chakai police station took out weapons and employees gun point

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे