Jalna Shocker: अंतरधार्मिक विवाह पर ऐसी सजा?, नाराज माता-पिता ने विवाहिता बेटी को 60 दिन तक जंजीरों से बांधकर रखा?, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2025 13:47 IST2025-02-04T13:46:19+5:302025-02-04T13:47:08+5:30

Jalna Shocker:पुलिस के अनुसार, महिला ने अंतरधार्मिक विवाह किया था और उसका तीन वर्ष का एक बेटा भी है।

Jalna Shocker Such punishmen inter-religious marriage Angry parents maternal home kept married daughter tied chains 60 days Police freed rescued | Jalna Shocker: अंतरधार्मिक विवाह पर ऐसी सजा?, नाराज माता-पिता ने विवाहिता बेटी को 60 दिन तक जंजीरों से बांधकर रखा?, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsदो महीने तक कथित तौर पर जंजीरों से बांधकर रखा था। कई बार प्रयास करने के बावजूद महिला का पति उसे वापस नहीं ला सका।प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Jalna Shocker: जालना जिले के एक सुदूर गांव में अंतरधार्मिक विवाह करने पर माता-पिता द्वारा दो महीने तक कथित रूप से जंजीरों से बांधकर रखी गई महिला को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला के पति द्वारा की गई शिकायत पर बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने पुलिस को निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि महिला शहनाज उर्फ ​​सोनल को भोकरदन तहसील के अलापुर गांव में उसके मायके से मुक्त कराया गया, जहां उसके माता-पिता ने उसे दो महीने तक कथित तौर पर जंजीरों से बांधकर रखा था। पुलिस के अनुसार, महिला ने अंतरधार्मिक विवाह किया था और उसका तीन वर्ष का एक बेटा भी है।

 

पुलिस ने बताया कि वह दो महीने पहले अपने बच्चे को साथ लेकर अपने माता-पिता से मिलने गई थी। महिला के अंतरधार्मिक विवाह से नाराज माता-पिता ने उसे उसके पति के पास जाने नहीं दिया और उसे घर में जंजीरों से बांधकर रखा। अधिकारी ने बताया कि कई बार प्रयास करने के बावजूद महिला का पति उसे वापस नहीं ला सका।

 उसे युवती के घर में भी प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घर पर छापा मारकर शहनाज और उसके बेटे को मुक्त कराया। अधिकारी ने बताया कि माता-पिता के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है और अगर महिला शिकायत दर्ज कराती है तो कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Jalna Shocker Such punishmen inter-religious marriage Angry parents maternal home kept married daughter tied chains 60 days Police freed rescued

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे