जालनाः पति ने कार के अंदर किरोसिन तेल डालकर अपनी पत्नी को जलाकर मारा, बेटा की चाहत में ऐसी खौफनाक साजिश रची, पुलिस से झूठी कहानी गढ़ी, ऐसे हुआ खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2023 20:13 IST2023-06-29T20:12:37+5:302023-06-29T20:13:59+5:30

जालनाः आरोपी ने पुलिस को बताया था कि अपनी पत्नी के साथ कार से शेगांव के गजानन महाराज मंदिर से लौट रहा था, उसी बीच लोनार रोड पर कारला के समीप एक अन्य वाहन ने उसकी कार में टक्कर मार दी और वह उस वाहन के चालक से बहस करने चला गया।

Jalna husband burnt his wife pouring kerosene oil inside car hatched such sinister conspiracy desire son fabricated false story from police | जालनाः पति ने कार के अंदर किरोसिन तेल डालकर अपनी पत्नी को जलाकर मारा, बेटा की चाहत में ऐसी खौफनाक साजिश रची, पुलिस से झूठी कहानी गढ़ी, ऐसे हुआ खुलासा

सांकेतिक फोटो

Highlightsबुलढाणा जिले के शेगांव से लौटने के दौरान एक व्यक्ति ने कार के अंदर अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला था।काफी कोशिश करने के बाद भी वह अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया और वह जलकर मर गयी।भूमिका पर संदेह हुआ तथा और जांच करने पर पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी।

जालनाःमहाराष्ट्र के जालना जिले में कार में एक महिला की जलकर हुई मौत के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसके पति को उसकी हत्या और इस संबंध में झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 24 जून को तड़के बुलढाणा जिले के शेगांव से लौटने के दौरान एक व्यक्ति ने कार के अंदर अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला था।

अधिकारी के मुताबिक पहले आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ कार से शेगांव के गजानन महाराज मंदिर से लौट रहा था, उसी बीच लोनार रोड पर कारला के समीप एक अन्य वाहन ने उसकी कार में टक्कर मार दी और वह उस वाहन के चालक से बहस करने चला गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने कहा था कि जब वह दूसरे वाहन के चालक के साथ बहस कर रहा था, उसी बीच उसकी कार में अचानक आग लग गयी और उसके दरवाजे नहीं खुलने के कारण उसकी पत्नी अंदर ही फंस गयी। अधिकारी के मुताबिक उसने कहा था कि काफी कोशिश करने के बाद भी वह अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया और वह जलकर मर गयी।

पुलिस निरीक्षक मारुति खेडकर ने कहा, ‘‘ लेकिन हमने उसके बयान में विसंगति पायी। उसके बयान के विपरीत, कार में अन्य वाहन से टक्कर लगने के बाद आग लग जाने का कोई संकेत नहीं नजर नहीं आया। हमें उसकी भूमिका पर संदेह हुआ तथा और जांच करने पर पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी।

खेडकर ने बताया कि दोनों की 13 साल पहले शादी हुई थी लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘ आरोपी अपनी पत्नी को परेशान करता था और उसे तलाक देने की धमकी देता था क्योंकि वह बेटा चाहता था। वह इस बात को लेकर पत्नी से बहस करता था। आखिर में उसने उससे निजात पाने की साजिश रची और शेगांव की यात्रा उसी साजिश का हिस्सा थी।’

’ खेडकर ने बताया कि उसे यह पता था कि शेगांव से कारला के रास्ते में खासकर रात में कोई खास यातायात नहीं होता है, इसी बात का फायदा उठाते हुए उसने पत्नी के अंदर रहने के दौरान कार पर किरोसिन तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी।

पुलिस निरीक्षक ने कहा, ‘‘आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया कि टक्कर लगने के बाद आग लग गयी। हकीकत में उसने ही आग लगाकर पत्नी को मार डाला।’’ उन्होंने बताया कि जालना के मंथा तहसील के कारला गांव के निवासी इस आरोपी पर भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Web Title: Jalna husband burnt his wife pouring kerosene oil inside car hatched such sinister conspiracy desire son fabricated false story from police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे