जाजपुरः नाराज पत्नी को ससुराल से वापस लाने में फेल हुआ तांत्रिक, 40 वर्षीय पति ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2022 05:05 PM2022-09-03T17:05:43+5:302022-09-03T17:06:47+5:30

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांतनु बेहरा ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक मनिया बाबर की मदद मांगी थी, क्योंकि रिश्ते में खटास आने के बाद वह पिछले कुछ महीनों से माता-पिता के घर में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।

Jajpur Fail bring angry wife back her in-laws' house 40-year old husband attack and killed tantric sharp weapon | जाजपुरः नाराज पत्नी को ससुराल से वापस लाने में फेल हुआ तांत्रिक, 40 वर्षीय पति ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला

गुस्से में आकर बेहरा ने बाबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Highlightsसुकिंडा थाना क्षेत्र के बांधगांव निवासी बेहरा ने तांत्रिक को 5,000 रुपये का भुगतान किया था।उसकी पत्नी को वापस लाने का वादा किया था।तांत्रिक बाबर जब दोपहर में बेहरा के घर आया तो उस समय उससे कहासुनी हो गई।

जाजपुरः ओडिशा के जाजपुर जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने वादे के अनुरूप उसकी पत्नी को वापस लाने में विफल रहने पर शुक्रवार को एक तांत्रिक की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने यह जनकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांतनु बेहरा ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक मनिया बाबर की मदद मांगी थी, क्योंकि रिश्ते में खटास आने के बाद वह पिछले कुछ महीनों से माता-पिता के घर में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।

पुलिस ने कहा कि सुकिंडा थाना क्षेत्र के बांधगांव निवासी बेहरा ने तांत्रिक को 5,000 रुपये का भुगतान किया था, जिसने उससे उसकी पत्नी को वापस लाने का वादा किया था। पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय तांत्रिक बाबर जब दोपहर में बेहरा के घर आया तो उस समय उससे कहासुनी हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने काम पूरा न करने पर तांत्रिक से अपने पैसे वापस करने की मांग की और गुस्से में आकर बेहरा ने बाबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अपराध में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

छात्र की पिटाई करने के मामले में स्कूल का प्रधानाध्यपक और शिक्षक गिरफ्तार

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में एक छात्र की पिटाई करने के आरोप में एक शिक्षक और प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिक्षक और छात्र के परिजनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाये हैं।

रींगस सर्किल अधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि निजी स्कूल के 12 वीं के एक छात्र को प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षक प्रदीप ने कतार में ठीक तरीके से खड़े होना निर्देश दिया और इसका पालन नहीं करने पर शिक्षक ने उसकी कथित रूप से पिटाई कर दी जिसका उसने विरोध किया।

उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की पिटाई का छात्र ने विरोध किया जिसके बाद प्रधानाध्यापक सागरमल और आरोपी शिक्षक उसे कमरे में ले गए जहां उसकी कथित रूप से और पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार की है और इस संबंध में बुधवार देर रात मामला दर्ज करवाया गया था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध आरोपी प्रधानाध्यापक और शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि स्कूल के एक अन्य शिक्षक मुकेश कुमार की ओर से छात्र के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि शिक्षक को छात्र ने थप्पड़ मारा जिससे उनका चश्मा टूट गया। पुलिस दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Web Title: Jajpur Fail bring angry wife back her in-laws' house 40-year old husband attack and killed tantric sharp weapon

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे