Jaipur Murder Case: मेरठ जैसा कांड जयपुर में, पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति का किया कत्ल, लाश को बोरे में भरकर लगाया ठिकाने; वीडियो आया सामने

By अंजली चौहान | Updated: March 20, 2025 14:45 IST2025-03-20T14:42:55+5:302025-03-20T14:45:48+5:30

Jaipur Murder Case: राजस्थान के जयपुर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी।

Jaipur Murder Casewife along with her lover killed husband disposed of body by stuffing it in sack video surfaced | Jaipur Murder Case: मेरठ जैसा कांड जयपुर में, पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति का किया कत्ल, लाश को बोरे में भरकर लगाया ठिकाने; वीडियो आया सामने

Jaipur Murder Case: मेरठ जैसा कांड जयपुर में, पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति का किया कत्ल, लाश को बोरे में भरकर लगाया ठिकाने; वीडियो आया सामने

Jaipur Murder Case: इन दिनों मेरठ में हुए मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या का मामला सुर्खियों में है। पत्नी द्वारा नेवी अधिकारी की हत्या ने पूरे इलाके को ही नहीं बल्कि देशभर में सनसनी मचा दी है। वहीं, अब जयपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। 42 वर्षीय महिला गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल कुशवाह ने कथित तौर पर धन्ना लाल सैनी की हत्या करने के बाद उसके शव को बाइक पर ले गए।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सैनी सब्जी विक्रेता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोपाली देवी पिछले पांच सालों से कुशवाह के साथ रिलेशनशिप में थी। पीड़ित को शक था कि उसकी पत्नी का कुशवाह के साथ संबंध है। 15 मार्च को देवी का पति सच जानने के लिए कुशवाह की दुकान श्याम फैशन पर पहुंचा। हालांकि, वह कुशवाह के साथ देवी को दुकान पर देखकर चौंक गया।

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की हत्या

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सैनी को ऊपरी मंजिल पर ले गए और फिर कथित तौर पर लोहे की रोड से उन पर वार किया। सैनी के बेहोश होने के बाद आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए देवी और उसके प्रेमी ने सैनी के शव को एक बड़े प्लास्टिक के बोरे में डाला और बाइक पर रखकर रिंग रोड पर भैरूजी मंदिर के पास जंगल में ले गए।

इसके बाद उन्होंने शव को आग लगा दी। कुशवाह और देवी द्वारा सैनी के शव को बाइक पर ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया।

16 मार्च को पुलिस को जंगल में सैनी का अधजला शव मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान देवी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मेरठ में भी ऐसा ही कांड

यह घटना मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई। राजपूत इस साल फरवरी में यूनाइटेड किंगडम से भारत आए थे। कथित तौर पर 4 मार्च को उनकी हत्या कर दी गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Jaipur Murder Casewife along with her lover killed husband disposed of body by stuffing it in sack video surfaced

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे