जबलपुरः भौंकने से नाराज होकर 5 पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी राजेश दहिया ने कहा- पिल्ले रात भर भौंकते रहते, पूरा इलाका परेशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 15:59 IST2025-07-03T15:58:25+5:302025-07-03T15:59:12+5:30

Jabalpur: अधारताल पुलिस थाने के प्रभारी पी के कुमरे ने संवाददाताओं को बताया कि राजेश दहिया को महाराजपुर इलाके में छोटे श्वानों को मारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

Jabalpur Annoyed barking 5 puppies beaten death accused Rajesh Dahiya said puppies kept barking throughout night whole area disturbed | जबलपुरः भौंकने से नाराज होकर 5 पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी राजेश दहिया ने कहा- पिल्ले रात भर भौंकते रहते, पूरा इलाका परेशान

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रात भर भौंकते रहते थे।पूरा इलाका परेशान रहता था। कृत्य का एक वीडियो भी साझा किया।

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक व्यक्ति ने भौंकने से नाराज होकर पांच पिल्लों को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधारताल पुलिस थाने के प्रभारी पी के कुमरे ने संवाददाताओं को बताया कि राजेश दहिया को महाराजपुर इलाके में छोटे श्वानों को मारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रात भर भौंकते रहते थे, जिससे पूरा इलाका परेशान रहता था। कुमरे ने कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली कि दहिया ने 30 जून की रात एक स्कूल के पास पांच से छह पिल्लों को लाठी डंडों से मार डाला है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ पशु कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ इस कृत्य का एक वीडियो भी साझा किया।

कुमरे ने कहा कि मृत पिल्लों में से एक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि दहिया से जब पशु कार्यकर्ताओं ने घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। कुमरे ने बताया कि दहिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (पशुओं को मारना या अपंग करना) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Jabalpur Annoyed barking 5 puppies beaten death accused Rajesh Dahiya said puppies kept barking throughout night whole area disturbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे