शादीशुदा जिंदगी से तंग आकर आईपीएस ने खाया जहर? भाई का आरोप- मां से बात नहीं करने देती थी पत्नी

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 9, 2018 10:18 PM2018-09-09T22:18:06+5:302018-09-09T22:20:23+5:30

कानपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे सुरेंद्र दास आखिरकार जिंदगी और मौत की जंग हार गए। उनके बड़े भाई ने पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

IPS Surendra Das suicide case: Brother lodge FIR against wife and in-laws family | शादीशुदा जिंदगी से तंग आकर आईपीएस ने खाया जहर? भाई का आरोप- मां से बात नहीं करने देती थी पत्नी

शादीशुदा जिंदगी से तंग आकर आईपीएस ने खाया जहर? भाई का आरोप- मां से बात नहीं करने देती थी पत्नी

कानपुर, 9 सितंबरः भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुरेंद्र दास आखिरकार जिंदगी और मौत की जंग हार गए। रविवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। चार दिन पहले उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात दास अपनी शादीशुदा जिंदगी में संतुलन नहीं बिठा सके। दास के बड़े भाई ने पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। भाई ने आरोप लगाया कि दास की पत्नी उन्हें मुझसे और मां से बात नहीं करने देती थी। 

एनबीटी ने अपनी रिपोर्ट में बड़े भाई के हवाले से लिखा है, 'सुरेंद्र अपनी पत्नी और ससुराल वालों की वजह से तनाव में थे। उनकी शादी के दो महीने बाद ही तलाक की बात शुरू हो गई थी। दोनों की शादी शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी। उनकी पत्नी ना ही मुझसे और ना ही मां से बात करने देती थी। उसके संस्कार नहीं ठीक थे।'

संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहर

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने 5 सितंबर को अपने आवास पर जहर खा लिया था। फॉरेंसिक टीम को उनके कमरे से सल्फास के तीन पाउच मिले थे। चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उन्होंने रविवार दोपहर रीजेंसी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शनिवार को अस्पताल जाकर दास की तबियत का जायजा लिया था।


मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने आईपीएस के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई। ओपी सिंह ने अपने कर्मठ अधिकारी के निधन पर गहरा दुख जताया है।

Web Title: IPS Surendra Das suicide case: Brother lodge FIR against wife and in-laws family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे