इंदौर: मॉडल से छेड़छाड़ मामले में दो युवक गिरफ्तार, मामले पर उठ रहें हैं सवाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 24, 2018 11:02 PM2018-04-24T23:02:05+5:302018-04-24T23:02:05+5:30

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 354 और धारा 509के तहत लकी और बंटी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।

Indore: Two youth arrested in the case of tampering with model, questions are raised on this case | इंदौर: मॉडल से छेड़छाड़ मामले में दो युवक गिरफ्तार, मामले पर उठ रहें हैं सवाल

इंदौर: मॉडल से छेड़छाड़ मामले में दो युवक गिरफ्तार, मामले पर उठ रहें हैं सवाल

इंदौर, 24 अप्रैल: मॉडल से सरेआम छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात दो युवकों को गिरफ्तार किया। लेकिन इनकी गिरफ्तारी के बाद वारदात की कहानी को लेकर नए सवाल उठ रहे हैं। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 509 (स्त्री की लज्जा के अनादर की नीयत से किया गया कार्य) के तहत लकी और बंटी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। वे परदेसीपुरा क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करते हैं। उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

मिश्रा ने एक सवाल पर कहा, "आरोपियों की गिरफ्तारी के महत्वपूर्ण आधार के रूप में अभी हमारे पास पीड़ित युवती का बयान ही है। पुलिस को छेड़छाड़ की कथित घटना के संबंध में फिलहाल साक्ष्य नहीं मिले हैं। हालांकि, हम मामले की तमाम बिंदुओं पर विस्तृत जांच कर रहे हैं।' डीआईजी ने कहा कि पुलिस की शुरुआती पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने मॉडल के इस आरोप को खारिज किया है कि उन्होंने विजय नगर क्षेत्र में रविवार को सरेराह उसका स्कर्ट खींचने की कोशिश की थी। आरोपियों ने हालांकि यह जरूर स्वीकारा कि मॉडल के स्कूटर से उनकी मोटसाइकिल की टक्कर हुई थी। डीआईजी ने जब पीडिता से पूछा कि उसने इस बात की जानकारी डायल 100 पर क्यों नहीं दी। तो 
ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल करने वाली पीडिता कहा कि उसे डॉयल 100 के बारें में जानकारी नहीं थी। 

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज के आधार पर मॉडल ने दोनों आरोपियों की पहचान की है। लेकिन इस फुटेज में अब तक इस आशय के दृश्य नहीं मिले हैं कि दोनों आरोपियों ने उसका स्कर्ट खींचने की कोशिश की थी। डीआईजी ने कहा कि युवती ने पुलिस को मामले की जानकारी कथित घटना के करीब 24 घंटे बाद दी। पुलिस का दरवाजा खटखटाने से पहले मॉडल ने ट्वीट करके कहा था कि दो लड़कों ने उसकी स्कर्ट खींचने की कोशिश की थी ।

युवती ने अपने ट्वीट में कहा कि उसने दोनों लड़कों को रोकने की कोशिश की। लेकिन वह अपने स्कूटर से संतुलन खो बैठी और नीचे ​गिरकर दुर्घटना की शिकार हो गयी। उसने ट्विटर पर अपने छिले हुए घुटने की फोटो भी पोस्ट की थी।

इस बीच, युवती के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर म​हिला सुरक्षा के विषय में बहस जारी है। इस ट्वीट को हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और म​हिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जतायी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल युवती के ट्वीट का संज्ञान लिया और उसके साथ हुई घटना को "शर्मनाक" बताया था। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुलिस और प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिये थे। युवती ने मीडिया से अनुरोध किया है कि उसका नाम गुप्त रखा जाए।

(भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Indore: Two youth arrested in the case of tampering with model, questions are raised on this case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे