IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: जीत को लेकर जश्न?, सड़क पर पटाखे जलाए, फ्लैट में आग लगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2025 13:55 IST2025-03-10T13:54:15+5:302025-03-10T13:55:00+5:30

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए कुछ युवक दमकल वाहन पर चढ़ गए और उस पर नाचने लगे।

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final nashik Celebration over victory Fireworks burn road flat caught fire | IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: जीत को लेकर जश्न?, सड़क पर पटाखे जलाए, फ्लैट में आग लगी

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर किया।अग्निशमन अभियान में बाधा उत्पन्न हुई।

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: महाराष्ट्र के नासिक शहर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए कुछ लोगों ने सड़क पर पटाखे जलाए जिससे एक फ्लैट में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यहां कॉलेज रोड इलाके में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क पर पटाखे फोड़े, जिसके कारण घर में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।

उन्हें आग बुझाने में करीब 30 मिनट का समय लगा। उन्होंने बताया कि जब दमकल कर्मी आग बुझाने में व्यस्त थे, तभी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए कुछ युवक दमकल वाहन पर चढ़ गए और उस पर नाचने लगे। अधिकारी ने बताया कि जश्न में लगभग 4,000 लोग एकत्र हुए थे, जिससे अग्निशमन अभियान में बाधा उत्पन्न हुई। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर किया।

Web Title: IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final nashik Celebration over victory Fireworks burn road flat caught fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे