यूपी में युवती ने धमकी का वीडियो वायरल किया, फिर की आत्महत्या करने की कोशिश

By भाषा | Published: June 18, 2020 05:16 PM2020-06-18T17:16:57+5:302020-06-18T17:16:57+5:30

यूपी में एक महिला ने खुदकुशी का वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद जहर खा लिया। महिला को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

In UP, a woman made a video of suicide threats then tried to commit suicide | यूपी में युवती ने धमकी का वीडियो वायरल किया, फिर की आत्महत्या करने की कोशिश

खुदकुशी की धमकी का वीडियो वायरल किया, फिर खा लिया जहरीला पदार्थ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी में एक युवतीखुदकुशी की धमकी का वीडियो वायरल किया फिर जान खुदकुशी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर गढ़िया रंगीन थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया था।

शाहजहांपुर: जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा अपने कथित पति की दूसरी शादी न रोके जाने पर खुदकुशी करने की धमकी का वीडियो वायरल करने और फिर बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गढ़िया रंगीन थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया था, परंतु शादी के मामले में उसके कथित पति का कहना है कि पीड़िता से उसकी शादी ही नहीं हुई है । उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बृहस्पतिवार को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार युवती ने अपने कथित पति की दूसरी शादी को रोकने की गुहार लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि शादी न रोकने पर वह 18 जून को आत्महत्या कर लेगी।

युवती का दावा है कि उसकी शादी दो जुलाई 2019 को आर्य समाज मंदिर, बरेली में हुई थी लेकिन अब उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। पीड़िता ने वायरल वीडियो में कहा था कि वह बरेली मंडल के पुलिस अधिकारियों तथा बदायूं शाहजहांपुर के अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपनी समस्या बता चुकी है, परंतु कोई भी अधिकारी शादी नहीं रुकवा रहा है।

युवती ने वीडियो में कहा था कि यदि उसका पति 18 जून को दूसरी शादी करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी। वीडियो में पीड़िता ने कहा था कि कटरा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस तथा सरकार के अलावा अपने कथित पति के ब्लॉक प्रमुख पिता राजकुमार उसकी आत्महत्या के जिम्मेदार होंगे। हालांकि, विधायक से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी कोई जानकारी होने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। 

Web Title: In UP, a woman made a video of suicide threats then tried to commit suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे