राजस्थान का दिल दहलाने वाला मामला, खेत में घुसने पर कुल्हाड़ी से काटा ऊंटनी का पैर, हुई मौत

By प्रिया कुमारी | Published: July 22, 2020 12:43 PM2020-07-22T12:43:09+5:302020-07-22T13:28:44+5:30

केरल में हथिनी के साथ हुए बर्बरता के बाद राजस्थान के चुरु से एक ऊंटनी के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। गांव के एक खेत में घुसे ऊंटनी उंटनी के तीन लोगों में मिलकर उसके पैर काट दिए।

in rajasthan camel enter in field its feet cut his with axed and death three accused arrest | राजस्थान का दिल दहलाने वाला मामला, खेत में घुसने पर कुल्हाड़ी से काटा ऊंटनी का पैर, हुई मौत

बेजुबान के साथ बर्बरता, ऊंटनी के खेत में धुसने पर कुल्हाड़ी से काटा पैर

Highlightsराजस्थान के चुरु से एक ऊंटनी के साथ-साथ बर्बरता का मामला सामने आया है।चुरु के एक खेत में ऊंटनी के घुसने पर तीन लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से उसके पैर काट दिए।

राजस्थान के चुरु से एक ऊंटनी के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। दरअसल, गांव के एक खेत में एक 4 साल की उंटनी घुस गई थी, ऊंटनी के घुसने पर वहां के तीन लोगों में मिलकर उसके पैर काट दिए। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऊंटनी को उपचार के लिए भेज दिया, लेकिन ऊंटनी की मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ ऊंटनी के पैर काटने का मामला दर्ज किया गया है। मेहरासर चचेरा निवासी ओमसिंह राजपूत ने ये मामला दर्ज कराया है। 

एफआईआर में ओमसिंह ने बताया है कि साजनसर गांव की गोचर जमीन पर कुछ पशु चारा चर रहे थे। इस दौरान एक उंटनी दौड़ती हुई आई। उसके पीछे से बाइक पर सवार होकर साजनसर निवासी पन्नाराम मेघवाल गोपिराम लिछुराम आएं। उसके बाद उंटनी जैसे ही आराम करने के लिए बैठी उन्होंने उसके पैरों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

हमले की वजह से ऊंटनी घायल हो गई। ओमसिंह ने उंटनी को बचाने का प्रयास किया तो बदमाश उसे भी मारने के लिए आगे आए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने ऊंटनी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उंटनी की मौत हो गई। इस पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं था जब किसी बेजुबान जानवरों के साथ निर्मम हत्या का कोई मामला सामने आया हो। इससे पहले भी कई ऐस दिल दहलाने वाले मामले सामने आ चुके है। कुछ महीने पहले हाथियों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया था। जहां विस्फोटक बम खिला दिया गया था जिसके बाद हथिनी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी।  

Web Title: in rajasthan camel enter in field its feet cut his with axed and death three accused arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे