बिहार के समस्तीपुर जिले में कंस बना मामा, भांजी को तलवार से काटा, हुई मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2023 17:55 IST2023-05-28T17:55:20+5:302023-05-28T17:55:20+5:30

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। मृतक युवती की पहचान मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। 

In Bihar's Samastipur district Kansa became maternal uncle, cut niece with sword, died | बिहार के समस्तीपुर जिले में कंस बना मामा, भांजी को तलवार से काटा, हुई मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में कंस बना मामा, भांजी को तलवार से काटा, हुई मौत

Highlightsमृतक युवती की पहचान मनीषा कुमारी के रूप में हुई हैपुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया हैhआरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है

पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में कंस बने मामा ने मोबाइल के लिए अपनी भांजी पर तलवार से ऐसा वार किया कि उसकी जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। मृतक युवती की पहचान मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि मनीषा पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ ननिहाल में ही घर बनाकर रहती थी। कुछ दिन पहले मनीषा और उसके भाई को मोबाइल चोरी हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का कहीं पता नहीं चल रहा था। इसी बीच मनीषा के भाई मोनू ने अपने मामा मिथुन साह के पास अपना मोबाइल देखा। 

मोनू ने जब मामा के घर में तलाशी ली तो चोरी किए गए दोनों मोबाइल उसके घर से मिले। जिसके बाद वह दोनों मोबाइल को लेकर अपने घर चला आया। बाहर से घर लौटने पर जब आरोपी मामा ने मोबाइल गायब पाया तो वह मनीषा के घर पहुंचा और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगा। भाई को पिटता देख मनीषा उसे बचाने के लिए पहुंची। जिसके बाद आरोपी मामा ने तलवार से वार कर उसे मौत के घाट उता दिया। 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी मामा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

मृतका मनीषा कुमारी कई वर्षों से अपने ननिहाल में घर बनाकर पति और बच्चों के साथ रह रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मनीषा के शव को स्वजन के हवाले कर दिया गया है। वहीं, आरोपित मिथुन की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
 

Web Title: In Bihar's Samastipur district Kansa became maternal uncle, cut niece with sword, died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे