बिहार के समस्तीपुर में चचेरी बहन के प्रेम में बाधक बन रही थी चाची, भतीजे ने सिलबट्टे से कुचकर हत्या की
By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2023 20:19 IST2023-03-30T20:17:55+5:302023-03-30T20:19:52+5:30
पुलिस ने महिला की हत्या की घटना का खुलासा महज एक घंटे में कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।

बिहार के समस्तीपुर में चचेरी बहन के प्रेम में बाधक बन रही थी चाची, भतीजे ने सिलबट्टे से कुचकर हत्या की
पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना इलाके से एक अजीबो-गरीब रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। इसमें अपनी चचेरी बहन के प्रेम में पागल भतीजे ने अपनी चाची की सिलबट्टे से कुचकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला की हत्या की घटना का खुलासा महज एक घंटे में कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि सिवैसिंहपुर में पवन सिंह की पत्नी बबिता की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी गई थी। मोहिउद्दीननगर के थानाअध्यक्ष ने महज एक घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी धीरज गिरि को गिरफ्तार भी कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतका की बेटी से उसके चचेरे भाई धीरज का अवैध संबंध था। तीन सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के अवैध संबंध की जानकारी परिवार के लोगों को भी थी। एक साल पहले दोनों ने शादी भी कर ली थी।
इसी कारण उसके पिता पवन गिरि और उसकी मां बबीता ने उसे मौसा के यहां वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग में भेज दिया था। बाद में उसके परिवार वाले उसे बिहार से बाहर दूसरे राज्य में भेजने की तैयारी कर रहे थे, ताकि मामला शांत हो जाए। जब यह बात धीरज को मालूम हुई तो उसे यह नागवार गुजरा और उसने सोमवार की रात में अपनी चाची को जमीन पर गिरा दिया और सिलबट्टे के पत्थर से सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।
बाद में घर के दरवाजे की कुंडी चढ़ा दी और सोने चला आया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो शुरू में परिवार के लोगों ने इसे भूमि विवाद का मामला बताया। लेकिन जब परिवार के अन्य सदस्यों से गहन पूछताछ की तो असली मामला सामने आया।
एसपी ने बताया कि धीरज कुमार को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्थर जिससे उसकी हत्या की गई उस पर खून के निशान थे और धीरज के गमछे पर भी खून के निशान थे, उसे बरामद कर लिया गया है। जांच के लिए खून का सैंपल ले लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।