बिहार में बेखौफ अपराधियों ने गैस कटर से काटकर एटीएम से लूट लिए 24 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: April 29, 2023 02:58 PM2023-04-29T14:58:26+5:302023-04-29T14:59:25+5:30

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि एटीएम का ताला काट के कुछ दूरी पर फेंका हुआ है।

In Bihar fearless criminals looted Rs 24 lakh from ATM after cutting it with a gas cutter police engaged in investigation | बिहार में बेखौफ अपराधियों ने गैस कटर से काटकर एटीएम से लूट लिए 24 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी बेधड़क आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।सारण (छपरा) जिले में एसबीआई एटीएम मशीन से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।घटना मशरक थाना से महज 500 मीटर की दूरी और मुख्य बाजार में स्थित एटीएम में हुई है।

पटना:बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी बेधड़क आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में सारण (छपरा) जिले में एसबीआई एटीएम मशीन से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की देर रात में लूटेरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पैसे निकालकर फरार हो गए। घटना मशरक थाना से महज 500 मीटर की दूरी और मुख्य बाजार में स्थित एटीएम में हुई है। 

बताया गया कि लूट से पहले दिन में एटीएम में 24 लाख रुपए लोड किए गए थे। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि एटीएम का ताला काट के कुछ दूरी पर फेंका हुआ है। इसके बाद दुकानदारों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शटर उठाया तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला। 

एसबीआई के एटीएम को लुटेरों द्वारा गैस कटर के माध्यम से काटकर पूरे रुपए लूट लिए गए थे। फिलहाल पुलिस सभी मामलों को गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। हालांकि एटीएम कियोस्क वाले रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, एसी सभी सामानों को अपराधियों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। 

मशरक थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि बीती रात अपराधियों के द्वारा गैस कटर के माध्यम से एसबीआई बैंक का एटीएम काट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच चला रही है। बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Web Title: In Bihar fearless criminals looted Rs 24 lakh from ATM after cutting it with a gas cutter police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे