बिहार: बेतिया मेडिकल कॉलेज में हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे, गंभीर चोट के कारण 3 लोग आईसीयू में भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2022 04:05 PM2022-02-17T16:05:07+5:302022-02-17T16:06:51+5:30

जीएमसीएच बेतिया मेडिकल कॉलेज परिसर में मारपीट, तोड़फोड़ के कारण मची भगदड़ से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

in Bihar clash between intern students and nurses bettiah medical college | बिहार: बेतिया मेडिकल कॉलेज में हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे, गंभीर चोट के कारण 3 लोग आईसीयू में भर्ती

बिहार: बेतिया मेडिकल कॉलेज में हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे, गंभीर चोट के कारण 3 लोग आईसीयू में भर्ती

Highlightsकॉलेज परिसर में तोड़फोड़ के कारण मची भगदड़ मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, आईसीयू में भर्ती 

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले का सबसे बड़ा अस्पताल जीएमसीएच बेतिया में बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों और जीएनएम मेल स्टाफ से लेकर कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मियों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले हैं। इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। 

कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ के कारण मची भगदड़ 

कॉलेज परिसर में मारपीट, तोड़फोड़ के कारण मची भगदड़ से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। मामले की सूचना पर भारी पुलिसबल को बुलाया गया, तब कहीं जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। लेकिन अभी भी दोनों पक्ष के बीच तनाव बना हुआ है। आरोप है कि इंटर्न छात्रों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की है।

ऐसे हुआ विवाद शुरू

बताया जा रहा है कि एक मरीज को भर्ती कराए जाने को लेकर नर्सों और इंटर्न छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते मामला बेकाबू हो गया और लाठी-ठंडे तक की नौबत आ गई। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इंटर्न और जीएनएम स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। 

अस्पताल प्रशासन ने कहा, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बहरहाल मेडिकल कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। हालात को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन बातचीत कर रहे हैं। वहीं जीएमसीएच अस्पताल के उपाधीक्षक श्रीकांत तिवारी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। 

Web Title: in Bihar clash between intern students and nurses bettiah medical college

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे