तलाकशुदा महिलाओं को एक चुटकी सिंदूर की कीमत बताकर शख्श ने की लाखों की ठगी, 13 महिलाओं से कर चुका है शादी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 23, 2022 15:35 IST2022-07-23T15:28:22+5:302022-07-23T15:35:49+5:30

शातिर शिवशंकर बाबू शादी के लिए कथित तौर पर केवल तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था और उसके साथ दोबारा जिंदगी शुरू करने के नाम पर उनकी मांग में चुटकी भर सिंदूर भरकर लाखों का चूना लगा देता था।

Hyderabad: By telling divorced women the cost of a pinch of vermilion, the person cheated millions, has married 13 women | तलाकशुदा महिलाओं को एक चुटकी सिंदूर की कीमत बताकर शख्श ने की लाखों की ठगी, 13 महिलाओं से कर चुका है शादी

तलाकशुदा महिलाओं को एक चुटकी सिंदूर की कीमत बताकर शख्श ने की लाखों की ठगी, 13 महिलाओं से कर चुका है शादी

Highlightsशिवशंकर बाबू ने बीते चार सालों में 13 महिलाओं से शादी की और उन्हें लाखों का चूना लगायाशिवशंकर अपनी ठगी को अंजाम देने के लिए केवल तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था तलाकशुदा महिलाओं को जिंदगी दोबारा शुरू करने के नाम पर वह उनकी मांग में चुटकी भर सिंदूर भर देता था

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जिसके कारनामे सुनने के बाद लोग दातों तले उंगली दबा ले रहे हैं। जी हां, साइबराबाद पुलिस ने अदापा शिवशंकर बाबू नाम के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने बीते चार सालों में आंध्र प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कथित तौर पर 13 महिलाओं से शादी की और फिर उनकी धन-दौलत को चोरी करके फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक शातिर सोच वाला अदापा शिवशंकर बाबू कथित तौर पर केवल तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था और उसके साथ दोबारा जिंदगी शुरू करने के नाम पर उनकी मांग में चुटकी भर सिंदूर भरकर लाखों का चूना लगा देता था।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक साइबराबाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुआ ठग शिवशंकर बाबू आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला है। 35 साल का शिवशंकर बाबू केवल उन तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था, जो अच्छी-खासी पैसे वाली होती थीं और इसके लिए वो मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने शिकार को खंगाला करता था।

पुलिस के अनुसार जब आरोपी शिवशंकर बाबू को मैट्रिमोनियल साइट्स पर अमीर तलाकशुदा महिला मिल जाती तो वह अपने तलाक का फर्जी कागज बनाता और फिर उनसे संपर्क करता। शिवशंकर महिलाओं को झांसा देता कि वो मिलकर एक नई जिंदगी शुरू कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे ठग अंदाज से उन्हें अपने जाल में फंसाकर चुटकी भर सिंदूर की कीमत समझा देता। शादी करने के बाद कुछ दिनों तक तो वो उनके साथ रहता लेकिन किसी दिन मौका तलाश कर उनके गहने और कैश को लेकर फरार हो जाता।

शिवशंकर बाबू को साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट की गाचीबोवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ न केवल हैदराबाद बल्कि राचकोंडा, संगारेड्डी, गुंटूर, विजयवाड़ा और अनंतपुर में भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं।

गाचीबोवली पुलिस ने शिवशंकर बाबू की ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा रामचंद्रपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के एक हफ्ते बाद उसे गिरफ्तारी किया। इस मामले में एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि शिवशंकर ने उसके साथ शादी करके 25 लाख रुपये नकद और 7 लाख रुपये के सोने के गहने लिये लेकिन वो उसे वापस नहीं कर रहा है।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिवशंकर बाबू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस में शिवशंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने उसे पकड़े जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि साल 2021 में शिवशंकर बाबू ने एक मैट्रिमोनी साइट के जरिए उससे संपर्क किया। शिवशंकर ने पीड़िता को बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है और वह एक प्रतिष्ठित फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसकी तनख्वाह 2 लाख रुपये महीने है। शिवशंकर पीड़िता को बताया कि वह तलाकशुदा है और फिलहाल अपने लिए एक योग्य पत्नी की तलाश कर रहा है।

पीड़िता के मुताबिक शिवशंकर की स्टोरी में कोई झोल न पाकर उसके माता-पिता ने उसकी शादी शिवशंकर बाबू से कर दी। शादी के बाद शिवशंकर ने उसके माता-पिता से अमेरिका जाने के बहाने 25 लाख रुपये लिये, लेकिन जब वो पैसे लेने के बाद अमेरिका नहीं गया तो माता-पिता ने उससे पैसे मांगने शुरू किया तो वो बहाना बनाने लगा।

धीरे-धीरे पीड़िता के मां-बाप को शिवशंकर की ठगी का एहसास हो गया और वो सीधे इस मामले तो रामचंद्रपुरम पुलिस थाने में ले गये। पुलिस ने पूरी बात सुनने के बाद शिवशंकर बाबू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और पूछताछ के दौरान वो यह बात जानकर चौंक गई कि शिवशंकर पहले से शादीशुदा है। आरोपी शिवशंकर एक महिला के साथ थाने आया, जो उसके पक्ष में खड़ी थी और उसने पुलिस से कहा कि शिवशंकर 25 लाख रुपये वापस कर देगा।

पीड़िता ने जब अपने स्तर पर मामले की तहकीकात की तो उसे पता चला कि शिवशंकर तो बाकायदा शादी की ठगी का धंधा चलाता है। वहीं शिवशंकर का कहना है कि उसने कोई ठगी का काम नहीं किया है और उसने महिला के पिता से 25 लाख रुपये नहीं लिये हैं।

Web Title: Hyderabad: By telling divorced women the cost of a pinch of vermilion, the person cheated millions, has married 13 women

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे