हैदराबाद: आबरू पर आफत, महफूज नहीं बेटियां?, दुष्कर्म से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी 23 वर्षीय महिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 20:50 IST2025-03-24T14:31:38+5:302025-03-24T20:50:20+5:30

Hyderabad Telangana: पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 मार्च की शाम वह ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थी।

Hyderabad abaru par afat mahfooz nahi betiyan 23 year old woman jumps moving train escape rape | हैदराबाद: आबरू पर आफत, महफूज नहीं बेटियां?, दुष्कर्म से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी 23 वर्षीय महिला

सांकेतिक फोटो

Highlightsदो महिला यात्री अलवल रेलवे स्टेशन पर उतर गईं और वह डिब्बे में अकेले रह गई।करीब 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और यौन संबंध बनाने की मांग की। जबरदस्ती करने की कोशिश की जिससे बचने के लिए उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

Hyderabad Telangana:तेलंगाना के हैदराबाद में 23 वर्षीय महिला दुष्कर्म से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। जीआरपी ने बताया कि राजकीय गांधी अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा है। उसने पुलिस को रविवार को बताया था कि यह घटना 22 मार्च की शाम को हुई थी। पीड़िता के साथ यह घटना उस दैरान हुई जब वह सिकंदराबाद से मेडचल जा रही एमएमटीएस (मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन के महिला डिब्बे में अकेले यात्रा कर रही थी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बी संजय कुमार ने पीड़िता के परिजनों से सोमवार को बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को न्याय के कटघरे में लाया जाए। कुमार के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्री ने उनके परिजनों को बताया कि उनके अनुरोध पर पीड़िता को एक निजी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई की महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिल्पा रेड्डी को पीड़िता से मिलने और उसे सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने में सहायता करने का भी निर्देश दिया। भाजपा ने एक बयान में यह पुष्टि की कि शिल्पा रेड्डी ने पीड़िता को निजी अस्पताल के आपातकालीन ब्लॉक में भर्ती करा दिया है।

पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 मार्च की शाम वह ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थी। उसने बताया कि डिब्बे में सवार दो महिला यात्री अलवल रेलवे स्टेशन पर उतर गईं और वह डिब्बे में अकेले रह गई। उसने बताया कि करीब 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और यौन संबंध बनाने की मांग की।

जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की जिससे बचने के लिए उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जीआरपी ने बताया कि महिला को सिर, ठुड्डी, दाहिने हाथ और कमर पर गहरी चोटें आईं। राहगीरों ने बाद में महिला को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी सिकंदराबाद की पुलिस अधीक्षक जी चंदना दीप्ति ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं और जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और सबूत जुटा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।

पुलिस ने महिला के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यौन उत्पीड़न का शिकार होने से बचने के लिए महिला ट्रेन से कूद गई।’’ पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने कहा कि अगर वह उस व्यक्ति को दोबारा देखेगी तो पहचान सकती है। महिला ने यह भी कहा कि आरोपी को पकड़ने के बाद एक उसे जानकारी दी जाए।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला) और धारा 131 (बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। लोकप्रिय ‘ऑनलाइन फूड डिलीवरी’ मंच पर काम करने वाली महिला ने बताया कि वह 22 मार्च को अपना मोबाइल फोन ठीक कराने के लिए मेडचल से सिकंदराबाद आई थी।

इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे पुलिस को शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को हर संभव तरीके से उनकी सहायता करनी चाहिए।’’

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक और पूर्व मंत्री पी. सबिता इंद्रा रेड्डी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ गांधी अस्पताल में महिला से मिलने गई थीं। सबिता इंद्रा रेड्डी ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सरकार से प्रभावित महिलाओं को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

Web Title: Hyderabad abaru par afat mahfooz nahi betiyan 23 year old woman jumps moving train escape rape

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे