मानसिक तनाव ग्रस्त पति ने पत्नी -बेटी की चाकू मारकर हत्या की, खुद को भी घायल किया

By बृजेश परमार | Published: March 29, 2023 06:40 PM2023-03-29T18:40:30+5:302023-03-29T18:41:50+5:30

घटना को अंजाम देने वाले उंकारलाल के बारे में पुलिस को पड़ोसी एवं रिश्तेदारों से प्राथमिक जानकारी मिली है कि उसने 2 वर्ष पूर्व आलू खरीदकर भाव बढने के फेर में स्टाक किया था। इसके लिए उसने कई लोगों से उधारी भी ली थी।

Husband suffering from mental stress stabbed wife and daughter to death, also injured himself | मानसिक तनाव ग्रस्त पति ने पत्नी -बेटी की चाकू मारकर हत्या की, खुद को भी घायल किया

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights गांव के चौकीदार एवं आरोपी के भाई ने पुलिस को सूचना दीआरोपी ने दोनों की हत्या करने के बाद खुद को भी चाकू घोंप कर गंभीर घायल कर लियाउंकारलाल का 22 बीघा जमीन को लेकर उसके भाइयों से विवाद चल रहा था

उज्जैन: धंधे में नुकसान के मानसिक तनाव के कारण नरवर थाना अंतर्गत टंकारिया गांव के निवासी उंकारलाल नरवरिया (42 वर्ष) ने ने पत्नी ताराबाई (35 वर्ष) की विवाद के चलते चाकू मार कर हत्या कर दी। बीच बचाव में आई बेटी रवीना 12 वर्ष की भी चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक ने स्वयं को भी चाकू मार कर गंभीर घायल कर लिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा था जहां से डाक्टरों ने उसे इंदौर रैफर कर दिया।

एसडीओपी मुख्यालय संतोष कुमार कौल के अनुसार गांव के चौकीदार एवं आरोपी के भाई ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके भाई के घर बुधवार सुबह पड़ोसी गए थे। काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई बाहर नहीं आया तो उसे बुलाया गया। घर के अंदर जाने पर उंकारलाल गंभीर घायल पड़ा था। उसकी 12 वर्षीय बेटी रवीना और पत्नी ताराबाई की लाश घर में पड़ी थी। उसके दोनों भतीजे अंकित 15 एवं मोहित 10 वर्ष पास के कमरे में अंदर से दरवाजा लगाकर बंद थे।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम यहां पहुंची और घायल उंकारलाल को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। घायल उंकारलाल के बारे में पुलिस को पड़ोसी एवं रिश्तेदारों से प्राथमिक जानकारी मिली है कि उसने 2 वर्ष पूर्व आलू खरीदकर भाव बढने के फेर में स्टाक किया था। इसके लिए उसने कई लोगों से उधारी भी ली थी। स्टाक होने और बाजार का कर्जा होने के चलते वह निरंतर मानसिक तनाव में चल रहा था। उसने गांव एवं रिश्तेदारों के यहां भी जाना आना कम कर दिया था। यहां तक की वह गांव की दुकान पर सामान खरीदने भी नहीं जाता था और न ही किसी से बातचीत ही करता था। उसकी पत्नी ही यह काम करती थी।

मंगलवार –बुधवार उंकारलाल एवं उसकी पत्नी ताराबाई के बीच विवाद हुआ था। इसमें बीच बचाव करने उनकी पुत्री रवीना पहुंची थी । विवाद में उंकारलाल ने पत्नी एवं बेटी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी, इसी दौरान उसके बेटे आए तो उसने उन्हे भी कहा की भाग जाओं नहीं तो तुम्हे भी मार दूंगा। इस पर दोनों लड़के पास के कमरे में गए और डर कर अंदर से सांकल लगा ली। आरोपी ने दोनों की हत्या करने के बाद खुद को भी चाकू घोंप कर गंभीर घायल कर लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सिपूर्द किए हैं। उंकारलाल के विरूद्ध पुलिस ने भादवि की धारा 302 में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। मृतका ताराबाई के भाई सुरेश निवासी दतोत्तर ने पुलिस को बताया कि उंकारलाल का 22 बीघा जमीन को लेकर उसके भाइयों से विवाद चल रहा था।

Web Title: Husband suffering from mental stress stabbed wife and daughter to death, also injured himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे