खौफनाक जुर्म: महिला को 6 साल से घर में बंद करके आरोपी कर रहा था रेप, जानिए पुलिस को कैसे हुई इस घिनौनी वारदात की खबर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 20:41 IST2022-02-14T20:36:48+5:302022-02-14T20:41:48+5:30

रेप पीड़िता ने बताया कि मनीष ने 6 सालों में उसके साथ जिस तरह के अत्याचार किये है उससे वह लगभग-लगभग विक्षिप्त अवस्था में चली गई थी।

Horrible crime: The accused was raping the woman by locking her in the house for 6 years, know the whole matter | खौफनाक जुर्म: महिला को 6 साल से घर में बंद करके आरोपी कर रहा था रेप, जानिए पुलिस को कैसे हुई इस घिनौनी वारदात की खबर

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपीड़िता ने बताया कि वो मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उसका दो साल का एक भी बच्चा हैपीड़िता ने पुलिस को बताया कि मनीष ने उसके जैसी कई लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की हैआरोपी मनीष को पुलिस ने फर्जी मार्कशीट गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था

लखनऊ: एक महिला के साथ हैवानियत के ऐसे वारदात का खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद पुलिवालों के भी रोंगटे खड़े हो गये। जी हां, मध्य प्रदेश से बीते 6 साल अगवा एक महिला के साथ रेप और न जाने किस तरह के अमानवीय अत्याचार हुए कि जिसे बयां कर पाना भी संभव नहीं है।

लखनऊ पुलिस ने 22 साल की एक ऐसी महिला को एक ऐसे अपराधी के चंगुल से आजाद कराया है जो साल 2015 में उसे पढ़ाने का झांसा देकर मध्य प्रदेश से अपने साथ लाया था और फिर उसे जबरिया बंधक बना लिया।

साल 2015 से यौन उत्पीड़न झेल रही महिला की आपबीती सुनकर पुलिस वालों की भी आत्मा कांप गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में मामले की जांच तब शुरू की जब आरोपी मनीष को अमीनाबाद पुलिस ने इसी महीने फर्जी मार्कशीट गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोमेन बरमा ने कहा कि मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके काले कारनामें के बारे में जब कड़ाई से पूछताछ की जब जाकर यह मामला सामने आया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी मनीष की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस को पीड़िता के बारे में पता चला तो उससे तत्काल संपर्क किया गया। उसके बाद एक महिला गजेटेड ऑफिसर ने पीड़िता से मामले में बात की।

पूछताछ के दौरान पहले तो पीड़िता भय के माहौल में थी लेकिन धीरे-धीरे वो सामान्य हुई और फिर उसने आरोपी मनीष का सारा कच्चाचिट्ठा खोलकर रख दिया। पीड़िता ने बताया कि मनीष ने इन 6 सालों में जो अत्याचार किये है कि वो लगभग-लगभग विक्षिप्त अवस्था में चली गई थी।

पीड़िता ने बताया कि वो मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उसका दो साल का एक भी बच्चा है। पीड़िता से आपबीती सुनने के बाद पुलिस को शक है कि मनीष इस तरह के अन्य मामलों में भी शामिल हो सकता है। इसलिए आरोपी के बारे में पुलिस विशेष तहकीकात कर रही है।

पीड़िता ने अपनी व्यथा में बताया कि मनीष ने जबरिया उसके साथ कई सालों तक रेप किया। इसके अलावा उसके पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी मनीष ने उसके जैसी कई लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की है।

मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता मनीष से इतनी खौफजदा थी कि वो पहले तो मुंह खोलने को तैयार ही नहीं हुई, लेकिन जब उसे भरोसा दिया गया कि मनीष सलाखों के पीछे है तब उसने मनीष के वारदार की कुंडली पुलिस के सामने खोकर रख दी।

डीसीपी सोमेन बरमा ने कहा कि लखनऊ पुलिस की टीम पीड़िता के परिजनों के संपर्क में है और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष के खिलाफ रेप और बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

Web Title: Horrible crime: The accused was raping the woman by locking her in the house for 6 years, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे