गाजियाबाद: बाप-भाई ने की थी युवती की हत्या, मां ने लाश से उतारे थे कपड़े ताकि रेप लगे
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 6, 2018 16:20 IST2018-01-06T15:39:31+5:302018-01-06T16:20:01+5:30
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हत्या को रेप और मर्डर का घरवालों ने दिया रूप, मां ने निभाई अहम भूमिका।

crime
गाजियाबाद भोजपुर थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। भोजपुर थाना क्षेत्र में एक जनवरी को खेत में एक नाबालिक लड़की का अर्धनग्न हालत में शव बरामद हुआ था। परिजनों का कहना था कि लड़की को रेप के बाद हत्या कर खेत में फेंका गया था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि ये ऑनर किलिंग का मामला है। पुलिस ने जब पिता से पूछताछ की तो इस दौरान पिता ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या का जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की हत्या के आरोप में उसी के मां-बाप और भाई को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने ही 1 जनवरी को लड़की की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था और उसके कपड़ों से छेड़छाड़ कर रेप जैसे हालात बनाने की कोशिश की थी। पुलिस ने कहा है कि किसी अन्य समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की की हत्या को अंजाम दिया गया था। शुरुआती जांच में पुलिस को गन्ने के खेत में काम करने वाले मजदूर राहुल पर शक था लेकिन स्थानीय पुलिस जब विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी तो पुलिस को इस हत्याकांड में पिता की बातों में विरोधाभास का अहसास हुआ।
मृतका के पिता ने बताया है कि उन्होंने ही बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या की थी। उन्हें शक था कि उनकी बेटी राहुल नाम के एक लड़के से प्रेम करती है। उन्हें डर था कि कहीं उनकी बेटी अपने प्रेमी राहुल के साथ भाग न जाए, जिससे उनकी समाज में काफी बदनामी होगी। इसी वजह से झूठी शान को बचाने के लिए माता-पिता व भाई ने मिलकर पहले लड़की को मौत के घाट उतारा और फिर गांव में ही गन्ने के खेत मे शव को फेंक दिया। फिर मां ने वारदात को रेप के बाद हत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसकी सलवार उतार दी थी।
मामले में पुलिस ने पिता नानक, माता माया, भाई प्रीतम और भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।