Hisar: प्यार, शादी और मर्डर, पार्क में पुलिस को मिली पति-पत्नी की लाश
By धीरज मिश्रा | Updated: June 24, 2024 16:33 IST2024-06-24T16:31:33+5:302024-06-24T16:33:34+5:30
Hisar: हिसार के हांसी में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक पार्क में बैठे पति-पत्नी को गोलियों से भून दिया गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

फाइल फोटो
Hisar: हिसार के हांसी में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक पार्क में बैठे पति-पत्नी को गोलियों से भून दिया गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक पार्क में एक लड़के और लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पता चला है कि करीब 2 महीने पहले उनकी लव मैरिज हुई थी, लेकिन उनके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे।
Hisar: "We received information that a boy and a girl were shot and killed in a park. It is known that they had a love marriage about 2 months ago, but their families were against the marriage. As far as we know, two boys shot them and then fled. Further investigation is underway… pic.twitter.com/Fyit8FI40n
— IANS (@ians_india) June 24, 2024
जहां तक हमें पता है, दो लड़कों ने उन्हें गोली मारी और फिर भाग गए। आगे की जांच चल रही है कि क्या हुआ और कैसे हुआ। खबरों के अनुसार, दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर 22 अप्रैल को गाजियाबाद में शादी की थी, जिसका उनके परिवार ने विरोध किया था। मृतक युवक की पहचान हिसार जिले के गांव बड़ाला का रहने वाला तेजवीर और युवती की हांसी के गांव सुल्तानपुर निवासी मीना के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार, मृतक तेजवीर नोएडा के एक निजी कंपनी में काम करता था।
पार्क में दहशत का माहौल
पार्क में सुबह और शाम लोग घुमने के लिए आते हैं। लेकिन, सोमवार सुबह गोलियों की आवाजों ने उन्हें अंदर से हिला दिया है। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। उन्हें लग रहा है कि पार्क में घुमना उनके लिए ठीक नहीं है। वहीं, पार्क में जिस जगह लाश मिली, वहां पुलिस लगातार जांच कर रही है।
पार्क में फिलहाल, आम आदमी की एंट्री रोक दी गई है। पार्क को चारों तरफ से बंद कर दिया गया है। वहीं पार्क के बाहर पुलिस बल की भारी फोर्स तैनात है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, पार्क के बाहर लोगों की भारी भीड़ तब तक जुटी रही जब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल नहीं भेजा गया। पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को हटाया।