VIDEO: 'मराठी बोलो तभी पैसे देंगे...', मुंबई में कपल ने पिज्जा डिलीवरी बॉय से की बहस, हिंदी बोलने पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
By अंजली चौहान | Updated: May 14, 2025 09:38 IST2025-05-14T09:36:34+5:302025-05-14T09:38:26+5:30
Mumbai Viral Video:मुंबई में एक दम्पति को पिज्जा डिलीवरी एजेंट को मराठी न बोल पाने के कारण परेशान करते हुए फिल्माया गया।

VIDEO: 'मराठी बोलो तभी पैसे देंगे...', मुंबई में कपल ने पिज्जा डिलीवरी बॉय से की बहस, हिंदी बोलने पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
Mumbai Viral Video:महाराष्ट्र में हाल के दिनों में मराठी भाषा और हिंदी भाषा को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में मराठी भाषा बोलने वाले कई लोगों को हिंदी से परहेज करते देखा गया है और जो लोग हिंदी बोलते है उनका विरोध करते हुए कई वीडियो हमारे सामने आए है। ऐसा ही एक वीडियो मुंबई से सामने आया है जहां एक कपल ने मराठी न बोलने पर डिलीवरी बॉय को परेशान किया।
दरअसल, सोमवार को हुई इस घटना की सूचना मुंबई के उपनगर भांडुप में साईं राधे नामक इमारत में हुई, जहां डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर कपल के दरवाजे पहुंचा तो उन्होंने मराठी बोलने की जबरदस्ती की। इस पर डिलीवरी एजेंट के मना करने पर कपल ने पैसे देने से ही मना कर दिया।
इस जाहिल औरत ने पिज्जा मगवाया
— Nehra Ji (@nehraji77) May 14, 2025
डिलिवरी बॉय को मराठी नहीं आती थी
तो इसने pizaa लेके पेसे देने से मना कर दिया
महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों पर कारवाई क्यों नहीं करती ?
आप बताओ इन जेसो के साथ क्या करना चाहिए ? pic.twitter.com/DiMIU0ljHk
डोमिनोज नामक मशहूर पिज्जा रेस्तरां चेन के आदमी ने पूछा, "जबरदस्ती है मराठी बोलने का, पर क्यों?"
महिला ने जवाब दिया, "है यहाँ पे ऐसे ही"
आदमी ने जानना चाहा, "कौन बोला ऐसे?"
डिलीवरी एजेंट ने दोनों के बीच बातचीत को रिकॉर्ड करते हुए कहा, "नहीं आता तो फिर ऑर्डर नहीं करने का ना। नहीं देना है, न पैसा, हां ठीक है, ठीक है।" महिला ने कहा, "मेरा वीडियो नहीं निकालने का, मैं तुम्हारा वीडियो निकाल सकती हूं।" डिलीवरी एजेंट ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उसने पूछा, ये कैसी जबरदस्ती है। इस पर महिला के बगल में बैठे आदमी ने दरवाजा बंद करने का फैसला किया, तभी महिला ने हस्तक्षेप किया और पूरी बात रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। उसने जानना चाहा, "दिखाओ न ऑर्डर खराब है तो दिखाओ।" डिलीवरी एजेंट को पैसे लिए बिना ही लौटना पड़ा। संबंधित कंपनी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।