हाथरसः मां-बेटी अलग-अलग कमरे में सोई, पिता 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के पास पहुंचा और बात करने के बहाने कमरे में ले जाकर किया रेप, पत्नी ने की शिकायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2025 20:04 IST2025-07-11T20:03:28+5:302025-07-11T20:04:32+5:30

Hathras: पिता अपनी बेटी के पास पहुंचा और उसे बात करने के बहाने कमरे में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया।

Hathras Mother daughter slept separate rooms father went 16-year-old minor daughter took her room pretext talking raped wife complained | हाथरसः मां-बेटी अलग-अलग कमरे में सोई, पिता 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के पास पहुंचा और बात करने के बहाने कमरे में ले जाकर किया रेप, पत्नी ने की शिकायत

सांकेतिक फोटो

Highlightsनाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराई गयी है।बुधवार रात को मां-बेटी अलग-अलग कमरे में सोई हुई थी। बेटी के विरोध करने पर आरोपी पिता ने उसे धमकी दी।

Hathras:उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उसकी ही पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला की शिकायत पर 45 वर्षीय पिता को संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराई गयी है।

अधिकारी ने पुलिस में दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि बुधवार रात को मां-बेटी अलग-अलग कमरे में सोई हुई थी। उन्होंने बताया कि पिता अपनी बेटी के पास पहुंचा और उसे बात करने के बहाने कमरे में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि बेटी के विरोध करने पर आरोपी पिता ने उसे धमकी दी।

पुलिस के अनुसार, जब नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पति -पत्नी के बीच विवाद हुआ। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पत्नी ने अपनी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Hathras Mother daughter slept separate rooms father went 16-year-old minor daughter took her room pretext talking raped wife complained

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे