गुरुग्रामः अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम ने की कार्रवाई, दो के खिलाफ मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2025 21:41 IST2025-02-01T21:40:48+5:302025-02-01T21:41:24+5:30

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर-42 में अवैध रूप से डि-एडिक्शन व मानसिक रोगियों के लिए मर्लिन हेल्थ केयर सेंटर चलाया जा रहा है।

haryana gurugram Fake healthcare centre busted 2 held CM flying squad illegal healthcare centre operating without proper authorisation in Sector 42 | गुरुग्रामः अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम ने की कार्रवाई, दो के खिलाफ मामला दर्ज

सांकेतिक फोटो

Highlightsटीम की ओर से एसआई सतबीर सिंह, एसआई हरीश कुमार आदि टीम बनाकर छापेमारी की गई।  सेंटर विगत करीब एक माह से किराए के भवन में संचालित किया जा रहा था।

गुरुग्रामः हरियाणा मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर-42 में अवैध रूप से चलाए जा रहे डि-एडिक्शन व मानसिक रोगियों के लिए मर्लिन हेल्थ केयर पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान यह सेंटर पूरी तरह अवैध मिला। सेंटर का संचालक मौके पर नहीं मिला, जबकि वहां मौजूद दो कर्मचारी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं मर्लिन हेल्थ केयर सेंटर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर-42 में अवैध रूप से डि-एडिक्शन व मानसिक रोगियों के लिए मर्लिन हेल्थ केयर सेंटर चलाया जा रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व स्वास्थ्य विभाग के मानसिक रोग विभाग के प्रभारी उप सिविल सर्जन डॉ. केशव शर्मा, डॉ. अजय मनोरोग चिकित्सक, सचिन कुमार, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, हरि राज, मूल्यांकन एवं निगरानी अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य के अलावा मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम की ओर से एसआई सतबीर सिंह, एसआई हरीश कुमार आदि टीम बनाकर छापेमारी की गई। 

सोवरेन हेल्थ के सीईओ, तन्मय शर्मा, जिनका मेरलिन हेल्थ से संबंध है। इस नशा मुक्ति केंद्र की चौथी मंजिल पर एक व्यक्ति लेटा हुआ मिला। कमरे के बाहर सक्षम क्लीनिकल मैनेजर कुर्सी पर बैठा हुआ था। बेड पर लेटे व्यक्ति से उसका नाम पूछा गया, जिसने अपना नाम संदीप सिंह सेठी निवासी सुशांत लोक-1, गुरुग्राम बताया। उसने बताया कि उसे एक एम्बुलेंस में जबरदस्ती लेकर आए हैं।

इस संबंध में वहां मौजूद जसदीप शलूजा, मनोरोग चिकित्सक से मरीज एडमिट करने बारे दस्तावेज मांगे व मर्लिन हेल्थ में एडमिट करने के बारे में दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। पता चला है कि उक्त सेंटर विगत करीब एक माह से किराए के भवन में संचालित किया जा रहा था।

पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला है कि अवैधा नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका प्रणिता के पास इसके संचालन का किसी तरह का कागजात नहीं है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।

वर्जन

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को अवैध रूप से हेल्थ केयर सेंटर चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ में लेकर छापेमारी की गई। संचालिका सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुशांतलोक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। - इन्द्रजीत सिंह यादव, डीएसपी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, गुरुग्राम।

Web Title: haryana gurugram Fake healthcare centre busted 2 held CM flying squad illegal healthcare centre operating without proper authorisation in Sector 42

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे