वीडियो: रिश्वत लिए हुए सब इंस्पेक्टर ने विजिलेंस टीम को देखते हुए निगल लिए 4 हजार रुपए, आधिकारियों ने पटक कर पुलिस वाले से पैसे निकालने की कोशिश की

By आजाद खान | Published: December 14, 2022 01:38 PM2022-12-14T13:38:35+5:302022-12-14T13:52:00+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी पुलिस वाला जमीन पर लेटा हुआ है और उससे विजिलेंस की टीम पैसे निकालने की बात कह रहे है। वीडियो में एक और युवक को भी विजिलेंस की टीम के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया है।

haryana faridabad Bribe sub-inspector mahendra pal swallows 4000 rupees watching vigilance team officials video | वीडियो: रिश्वत लिए हुए सब इंस्पेक्टर ने विजिलेंस टीम को देखते हुए निगल लिए 4 हजार रुपए, आधिकारियों ने पटक कर पुलिस वाले से पैसे निकालने की कोशिश की

फोटो सोर्स: Twitter @JournoAarifAli

Highlightsहरियाणा के फरीदाबाद में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा चार हजार की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। ऐसे में मौके पर जब विजिलेंस की टीम पहुंची तो आरोपी पुलिस वाले रुपए को ही निगल लिया था।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विजिलेंस की टीम और आरोपी के साथ धक्का-मुक्की देखी गई है।

चंड़ीगढ़:हरियाणा के फरीदाबाद में एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत के पैसे को निगल लेने का एक वीडियो सामने आया है। जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे आरोपी सब इंस्पेक्टर पैसे को निगल रहा है और रंगे हाथों पकड़े विजिलेंस विभाग के कैसे अधिकारी पैसे निगलने से उसे रोक रहे है।  

ऐसे में वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची थी विजिलेंस विभाग की टीम जिसके बाद यह घटना घटी है। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर और विजिलेंस विभाग के कुछ अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। वीडियो के अनुसार, आरोपी रिश्वत लिए हुए पैसे को निगल लेना चाहता है ताकि उसका घूस लेना पकड़ा न जाए। ऐसे में वहां मौजूद अधिकारी उसे पैसे निगलने से रोक रहे है और इस हालत में धक्का-मुक्की जैसे माहौल देखे गए हैं। 

जारी वीडियो में यह भी देखा गया है कि आरोपी जमीन पर लेट जाता है और अधिकारी उसके मुंह से पैसे बाहर निकालने को कह रहे है। वीडियो में एक और युवक को भी देखा गया है कि जो अधिकारियों के साथ हाथा-पाई करने की कोशिश कर रहा है। 

क्या है पूरा मामला

खबर के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल के खिलाफ विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि वह भैंस चोरी के एवज में पीड़ित से रिश्वत ले रहा है। ऐसे में इसकी शिकायत पाते ही मौके पर टीम पहुंची थी जिसके बाद आरोपी पुलिस वाले ने पैसे ही निगल लेने की कोशिश की थी। 

आरोप है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर के पास पीड़ित शंभू नाथ भैंस चोरी की शिकायत लेकर गया था जिस पर कार्रवाई करने के लिए आरोपी ने पीड़ित से 15 हजार रुपए मांगे थे। ऐसे में दोनों के बीच 10 हजार की रकम तय हुई थी जिसके बाद उसने आरोपी को छह हजार दिए थे। 

लेकिन आरोपी सब इंस्पेक्टर अभी भी चार हजार मांग रहा था और उसे परेशान कर रहा था। अंत में तंग आकर पीड़ित ने इसकी शिकायत हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो को इसकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार विजिलेंस की टीम की मौके पर पहुंची थी और यह घटना घटी है। 

Web Title: haryana faridabad Bribe sub-inspector mahendra pal swallows 4000 rupees watching vigilance team officials video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे