Haryana: अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, जानिए कौन थे हरविलास सिंह रज्जुमाजरा

By अंजली चौहान | Updated: January 25, 2025 12:07 IST2025-01-25T11:51:25+5:302025-01-25T12:07:00+5:30

Haryana: अंबाला स्थित बसपा नेताओं ने मांग की है कि पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

Haryana BSP leader shot dead in Ambala know who was Harbilas Singh Rajju Majra | Haryana: अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, जानिए कौन थे हरविलास सिंह रज्जुमाजरा

Haryana: अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, जानिए कौन थे हरविलास सिंह रज्जुमाजरा

Haryana: हरियाणा के अंबाला में बहुजन समाज पार्टी के नेता हरविलास सिंह रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें बसपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को जब बसपा नेता हरबिलास सिंह राजुमाजरा अपनी कार में थे, तब उनके साथ उनके दो दोस्त पुनीत और गुगल भी थे। पुनीत को भी गोली लगी है।

हमले के बाद उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया, जहां देर रात हरबिलास की मौत हो गई, जबकि पुनीत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नारायणगढ़ के एसएचओ ललित कुमार घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे।

अंबाला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एसएस भोरिया ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। राजुमाजरा ने पिछले साल नारायणगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

अंबाला स्थित बसपा नेताओं ने मांग की है कि पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। रज्जूमाजरा ने पिछले साल नारायणगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।

Web Title: Haryana BSP leader shot dead in Ambala know who was Harbilas Singh Rajju Majra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे